PM Modi on Operation Sindoor: संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोरदार भाषण दिया. पीएम मोदी ने भारत-पाकिस्तान युद्ध और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कई बातें कहीं. उन्होंने कहा कि उस समय अमेरिका ने कहा था कि पाकिस्तान बड़ा हमला करने वाला है. लेकिन हमने कहा हम उसका करारा जवाब देंगे. ट्रंप वाले मुद्दे पर हो रहे विवाद पर भी पीएम मोदी ने अपनी बात रहते हुए कहा कि दुनिया के किसी भी नेता ने भारत को ऑपरेशन रोकने के लिए नहीं कहा.
ADVERTISEMENT
ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम का खुलासा
पीएम मोदी ने बताया कि 9 तारीख की रात को अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की थी. उस समय वे सेना के साथ मीटिंग में व्यस्त थे. ऐसे में वे अमेरिका के उपराष्ट्रपति का फोन नहीं उठा पाए. लेकिन बाद में कॉल बैक किया तो उन्होने बताया कि पाकिस्तान बहुत बड़ा हमला करने वाला है.पीएम ने इसका जवाब देते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान ऐसा करता है, तो उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.
पाकिस्तान को दिया करारा जवाब
इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि जिनको समझ नहीं आता है उनको तो नहीं आएगा. इसके बाद पीएम ने बताया कि उन्होंने अमेरिका के उपराष्ट्रपति कहा था, “हम गोली का जवाब गोले से देंगे.” पीएम ने कहा ये मैंने उनसे 9 तारीख की रात को बात की थी और इसके बाद अगले दिन सुबह 10 बजे भारत ने अपनी सैन्य शक्ति से पाकिस्तान की सैन्य ताकत को तहस-नहस कर दिया था. यही हमारा भारत का जवाब था और यही हमारा जज्बा.
ADVERTISEMENT