Underworld Don Dawood Ibrahim: क्या अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को पाकिस्तान में जहर दे दिया गया है? इस वक्त सोशल मीडिया पर दाऊद इब्राहिम टॉप ट्रेंड में बना हुआ है. दाऊद को जहर देने और यहां तक कि उसके मर जाने का दावा भी सोशल मीडिया पर किया जा रहा है. वैसे अबतक इन दावों की कोई पुष्टि नहीं हुई है. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक दाऊद इब्राहिम को स्वास्थ्य संबंधित गंभीर परेशानी की वजह से कराची के एक अस्पताल में भर्ती जरूर कराया गया है. इस रिपोर्ट में दाऊद के सहयोगी की तरफ से साझा इनपुट के हवाले से बताया गया है कि उसे अबतक जहर दिए जाने की पुष्टि नहीं हुई है.
ADVERTISEMENT
रिपोर्ट के मुताबिक दाऊद इब्राहिम को दो दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दाऊद को अस्पताल के अंदर कड़ी सुरक्षा में रखा जा रहा है और वह अपने फ्लोर पर एकमात्र मरीज है. फिलहाल अस्पताल के टॉप अधिकारियों और दाऊद के परिवार के करीबी सदस्यों को ही इस मंजिल तक पहुंचने दिया जा रहा है.
उधर मुंबई पुलिस भी अंडरवर्ल्ड डॉन के अस्पताल में भर्ती होने के बारे में उसके रिश्तेदारों अलीशाह पारकर और साजिद वागले से अधिक जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है. इस साल नवरी में दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पार्कर के बेटे ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को बताया था कि अंडरवर्ल्ड डॉन दूसरी बार शादी करने के बाद कराची में रहता है. एनआईए ने दाऊद इब्राहिम के खिलाफ अपने आरोप पत्र में कहा कि वह और उसके सहयोगी पाकिस्तान के कराची हवाई अड्डे को नियंत्रित करते हैं.
कौन है दाऊद इब्राहिम?
दाऊद इब्राहिम भारत की मोट वॉन्टेड आतंकवादियों की लिस्ट में शामिल है. दाऊद को 1993 में मुंबई में हुई सीरियल बम ब्लास्ट का मास्टरमाइंड माना जाता है. दाऊद 26 दिसंबर 1955 को महाराष्ट्र के खेड़ में पैदा हुआ था. उसके पिता मुंबई पुलिस में कॉन्स्टेबल थे. मुंबई सीरियल ब्लास्ट के बाद वह दुबई के रास्ते कराची भाग गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके बाद से ही वह पाकिस्तान में ही है. अक्सर पाकिस्तान में दाऊद की सेहत को लेकर खबरें वायरल होती रहती हैं.
ADVERTISEMENT