राजस्थान में जाकर गेम पलट आए राहुल गांधी? PM मोदी से पूछ लिया ‘OBC’ वाला सवाल

राहुल गांधी ने राजस्थान में आक्रामक चुनावी कैंपेन शुरू कर दिया है. राहुल ने चुरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर में चुनावी रैलियों को संबोधित किया है.

राजस्थान में जाकर गेम पलट आए राहुल गांधी? PM मोदी से पूछ लिया 'OBC' वाला सवाल
राजस्थान में जाकर गेम पलट आए राहुल गांधी? PM मोदी से पूछ लिया 'OBC' वाला सवाल

NewsTak

16 Nov 2023 (अपडेटेड: 16 Nov 2023, 04:01 PM)

follow google news

Rahul Gandhi news: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता पिछले दिनों तंज कसते दिखे कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी राजस्थान नहीं आ रहे. उनका इशारा इस ओर था कि राहुल गांधी राजस्थान चुनाव में प्रचार नहीं कर रहे. इस बीच राहुल गांधी ने राजस्थान में आक्रामक चुनावी कैंपेन शुरू कर दिया है. राहुल गांधी ने चुरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर में चुनावी रैलियों को संबोधित किया है. राहुल गांधी के पहुंचते ही कांग्रेस की स्थानीय लीडरशिप भी एनर्जाइज नजर आ रही है.

Read more!

राहुल गांधी ने राजस्थान पहुंच कर जो पहला सियासी संदेश दिया है, वो एकजुटता का है. इसकी बानगी देखनी हो, तो राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ट्विटर हैंडल से शेयर की गई इस तस्वीर को देखिए.

यह तस्वीर राहुल की एक चुनावी सभा की है. इसमें अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए हैं. गहलोत ने इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘राजस्थान की खुशहाली की ओर उठे हाथ, ईमानदारी, एकता, धैर्य की गारंटी है साथ.’

इससे पहले पायलट गरहलोत संग अपनी तस्वीर को रीट्वीट भी कर चुके हैं. इसे राहुल गांधी इफेक्ट माना जा रहा है कि पार्टी एक होकर चुनाव लड़ने का संदेश दे रही है. पिछले पांच सालों के दौरान अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच का विवाद काफी चर्चाओं में रहा. पर अब ये नजारे देख लगता है कि ये बीते दिनों की बात है.

राहुल गांधी ने पीएम मोदी से पूछा, जब आप चुनाव लड़े तो क्यों बन गए ओबीसी?

राहुल गांधी ने राजस्थान के अपने चुनावी कैंपेन में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा है कि अगर बीजेपी की सरकार आएगी तो कांग्रेस की योजनाओं को बंद कर देगी. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा की सरकार आई तो हम जो पुरानी पेंशन योजना (OPS) लेकर आए हैं, वो हवा में उड़ जाएगी. इसी बीच राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर भी तंज कसा. राहुल ने कहा कि मोदी ने एक भाषण में कहा था कि हिंदुस्तान में सिर्फ एक जाति है और वह है सिर्फ गरीब. राहुल ने आगे कहा कि आप (पीएम मोदी) जब चुनाव लड़े तो OBC (अन्य पिछड़ा वर्ग) बन गए और जब OBC की जाति जनगणना की बात आई तो कह रहे हैं कि सिर्फ एक जाति है गरीब?

    follow google newsfollow whatsapp