जयपुर के अस्पताल में राहुल गांधी ने गहलोत सरकार की चिरंजीवी योजना का कर दिया रिएलिटी चेक

कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने अपनी ही सरकार की चिरंजीवी योजना का रिएलिटी चेक कर दिया है. राहुल गांधी जयपुर पहुंचे थे.

जयपुर के अस्पताल में राहुल गांधी ने गहलोत सरकार की चिरंजीवी योजना का कर दिया रिएलिटी चेक
जयपुर के अस्पताल में राहुल गांधी ने गहलोत सरकार की चिरंजीवी योजना का कर दिया रिएलिटी चेक

NewsTak

follow google news

Rahul Gandhi news: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज यानी गुरुवार शाम 6 बजे से प्रचार पर रोक लग जाएगी. राजस्थान में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच माना जा रहा है. इस बीच कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार ने पूरा जोर लगा रखा है कि सत्ता में वापसी हो जाए. वैसे पिछले कुछ चुनावों में राजस्थान का ट्रैक रिकॉर्ड ऐसा नहीं रहा कि सत्तारूढ़ दल दोबारा वापसी कर पाया हो. लेकिन अशोक गहलोत को चिरंजीवी योजना जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं पर भरोसा है. गहलोत सरकार इसका जोरशोर से प्रचार कर रही है. इस बीच कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने अपनी ही सरकार की इस योजना का रिएलिटी चेक कर दिया है.

Read more!

बुधवार को राहुल गांधी जयपुर पहुंचे थे. यहां उन्होंने महात्मा गांधी अस्पताल में उन मरीजों से मुलाकात की, जिन्हें चिरंजीवी योजना का फायदा मिल रहा है. राहुल गांधी ने अस्पताल में जो देखा और मरीजों ने उन्हें जो बताया उसे उन्होंने ट्विटर पर शेयर किया.

राहुल गांधी ने इसी ट्वीट में आगे लिखा, ‘जैसे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने घोषणा की और हमारे घोषणापत्र में वादा किया गया है, इस क्रांतिकारी योजना में इलाज की राशि ₹25 लाख से बढ़ा कर ₹50 लाख कर दी गई है. राजस्थान के गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों का बड़े से बड़ा और महंगे से महंगा इलाज, राज्य सरकार की ज़िम्मेदारी है. कांग्रेस फिर से, सदा चिरंजीवी राजस्थान!’

क्या है चिरंजीवी योजना?

गहलोत सरकार ने इस योजना की शुरूआत 1 मई 2021 को थी. इस वर्ष बजट पेश करने के दौरान योजना का दायरा बढ़ाने की घोषणा की थी. इसके तहत इस योजना में बीमा का कवर 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपए कर दिया गया. राजस्थान चुनाव के घोषणापत्र में कांग्रेस ने इस कवर को बढ़ाकर 50 लाख रुपये करने का चुनावी वादा किया है. इस इंश्योरेंस स्कीम के तहत हार्ट, किडनी, लीवर ट्रांसप्लांट के अलावा कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां कवर होती हैं. इसमें बीमारियों के 1633 प्रकार के पैकेजेज और प्रोसीजर्स हैं. इस योजना में शामिल होने के लिए जन आधार कार्ड बनवाना होता है, जिसके लिए आधार कार्ड जरूरी है.

    follow google news