BJP या Congress? देश में आज चुनाव हुए तो किसकी बनेगी सरकार, MOTN सर्वे में चौंकाने वाले नतीजे

MOTN survey 2025: अगर आज देश में चुनाव हो जाए तो क्या होगा? राहुल गांधी या नरेंद्र मोदी किसको कितनी सीटें मिल सकती है? इसी को लेकर इंडिया टुडे और सी-वोटर का नया 'मूड ऑफ द नेशन (MOTN)’ सर्वे सामने आया है.

File photo of PM Modi and Rahul Gandhi
File photo of PM Modi and Rahul Gandhi

ललित यादव

29 Aug 2025 (अपडेटेड: 29 Aug 2025, 09:08 AM)

follow google news

Read more!

MOTN Survey 2025: देश में दो धड़ों के बीच अक्सर ये चर्चा होती रहती है कि प्रधानमंत्री मोदी कैसा काम कर रहे हैं, एक मानता है कि वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं तो दूसरा धड़ा कहता है अब विपक्ष को सरकार में आने का मौका मिलना चाहिए और राहुल गांधी का प्रधानमंत्री होना चाहिए.

ऐसे में अगर आज देश में चुनाव हो जाए तो क्या होगा? किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती है? इसी को लेकर इंडिया टुडे और सी-वोटर का नया 'मूड ऑफ द नेशन (MOTN)’ सर्वे सामने आया है.

INDIA और NDA को कितनी सीटें मिलेगी?

MOTN सर्वे के अनुसार, देश में अगर आज लोकसभा चुनाव हो जाएं तो NDA को 324 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, विपक्षी INDIA ब्लॉक को 208 सीटें मिल सकती हैं. अन्य दलों को 11 सीटें मिलने की संभावना है.

BJP की सीटें 240 से बढ़कर 260 तक पहुंचने का अनुमान है लेकिन पार्टी अपने दम पर बहुमत के आंकड़े 272 से पीछे ही रहेगी. वहीं, कांग्रेस 99 सीटों से घटकर 97 सीटों पर सिमटती दिख रही है. इसके अलावा अन्य के खाते में 186 सीटें जाती हुई दिखाई दे रही है.

बीजेपी-कांग्रेस को कितना वोट मिलेगा?

अगर वोट शेयर की बात करें तो सबसे अधिक NDA को 46.7%, INDIA ब्लॉक को 40.9% और अन्य को 12.4% वोट मिलने का अनुमान है. अगर पार्टी वाइज बात करें तो बीजेपी को 40.6%, कांग्रेस को 20.8% और अन्य पार्टियों को 38.6% वोट मिलने की संभावना है

2024 के चुनाव से कितने अलग है नतीजे

2024 के लोकसभा चुनाव में NDA को 293 और INDIA ब्लॉक को 234 सीटें मिली थीं. वहीं, फरवरी 2025 में हुए MOTN सर्वे में NDA को 343 और INDIA ब्लॉक को 188 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था.

वहीं वोट शेयर की बात करें तो 2024 के लोकसभा चुनाव में NDA को 43% और INDIA ब्लॉक को 40% वोट मिले थे. फरवरी 2025 के MOTN सर्वे में NDA को 47% और INDIA ब्लॉक को 41% वोट शेयर मिलने का अनुमान था.

2024 में BJP को 240 और कांग्रेस को 99 सीटें मिली थीं. फरवरी 2025 में किए गए सर्वे में BJP को 281 और कांग्रेस को 78 सीटें मिलने की संभावना जताई गई थी.

2 लाख से ज्यादा लोगों की ली गई राय 

यह सर्वे 1 जुलाई से 14 अगस्त 2025 के बीच किया गया है. इसमें सभी राज्यों और लोकसभा क्षेत्रों के अलग-अलग आयु वर्ग, जाति, धर्म और लिंग के 54,788 लोगों से बातचीत की गई. इसके अलावा, पिछले 24 हफ्तों में 1,52,038 लोगों की राय भी शामिल की गई. यानी कुल 2,06,826 लोगों की राय पर सर्वे रिपोर्ट तैयार हुई. हालांकि, इसमें 3% से 5% तक का मार्जिन ऑफ एरर भी माना गया है.

    follow google news