राहुल गांधी का बड़ा आरोप- अडानी का नाम आते ही विपक्षी नेताओं के iPhone हैक करने की कोशिश

राहुल गांधी ने मंगलवार को इस कथित हैकिंग मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें राहुल ने राजा और राजा की जान तोते में होने की कहानी का जिक्र किया. राहुल ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी जी की आत्मा अडानी में है.

Rahul Gandhi Press Confrence

Rahul Gandhi Press Confrence

अभिषेक

31 Oct 2023 (अपडेटेड: 31 Oct 2023, 10:03 AM)

follow google news

Rahul Gandhi Press Conference: विपक्ष के कुछ बड़े नेताओं को Apple की ओर से मिले iPhone हैक करने के अलर्ट के बाद से बवाल मचा हुआ है. विपक्ष मोदी सरकार पर आरोप लगा रहा है कि उनके नेताओं की जासूसी की जा रही है. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मामले में उद्योगपति गौतम अडानी की भूमिका होने के भी आरोप लगा दिए हैं. राहुल गांधी कहा है कि विपक्ष के नेता जैसे ही अडानी के बारे में बात करते हैं, उनकी जासूसी होने लगती है और उनके पीछे केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) को लगा दिया जाता है.

Read more!

राहुल गांधी ने मंगलवार को इस कथित हैकिंग मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें राहुल ने राजा और राजा की जान तोते में होने की कहानी का जिक्र किया. राहुल ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी जी की आत्मा अडानी में है. सारा विपक्ष राजा पर हमला कर रही थी. असलीयत यह है कि राजा राजा नहीं है, पावर अडानी जी के हाथ में है. जैसे ही हम अडानी जी को टच करते हैं, इंटेलिजेंस एजेंसी, स्नूपिंग, सीबीआई पीछे लग जाती है.’ राहुल ने आगे कहा कि, ‘पहले हमें लगता था कि नंबर एक पर मोदी हैं और नंबर 2, 3 पर अडानी शाह. पर अब हमें पता चल गया है कि हिंदुस्तान की पॉलिटिक्स में नंबर एक पर अडानी, नंबर दो पर पीएम मोदी और नंबर 3 पर अमित शाह.’

राहुल गांधी ने दावा किया उनके कार्यालय के कई लोगों, केसी वेणुगोपाल समेत कांग्रेस के कुछ नेताओं, समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव, आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा और कुछ अन्य विपक्षी नेताओं के iPhone को सरकार प्रायोजित हैकर्स ने निशाना बनाया है.

राहुल गांधी की पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस यहां नीचे देखें

    follow google newsfollow whatsapp