सियासी उथल-पुथल के बीच राहुल इस दिन पहुंचेंगे बिहार, उधर खड़गे ने चिट्ठी लिख ममता से की नई डिमांड

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पश्चिम बंगाल पहुंच गई है. बंगाल पहुंचने के साथ ही प्रदेश प्रशासन और कांग्रेस के बीच टकराव देखनों को मिला है.

NewsTak

अभिषेक

27 Jan 2024 (अपडेटेड: 27 Jan 2024, 01:14 PM)

follow google news

Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पश्चिम बंगाल पहुंच गई है. बंगाल पहुंचने के साथ ही प्रदेश प्रशासन और कांग्रेस के बीच टकराव देखनों को मिला है. इससे पहले जब यात्रा असम में थी तब भी सीएम हिमंत और राहुल के बीच टकराव देखने को मिला. हिमंत ने तो राहुल के खिलाफ केस तक दर्ज कर दिया और और चुनाव बाद गिरफ्तार करने की बात तक कह दी. वैसे बंगाल में टकराव की वजह ये है कि, प्रदेश प्रशासन यात्रा को जनसभा करने की अनुमति नहीं दे रहा है. इसकी जानकारी पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने बीते दिन मीडिया को दी थी. अब इसी को सुलझाने की कवायद में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बंगाल सीएम ममता बनर्जी को एक लेटर लिखा हैं. आइए आपको बताते हैं कि खड़गे ने चिट्ठी लिख ममता से किस बात की कर दी हैं डिमांड.

Read more!

असामाजिक तत्वों से हैं राहुल को खतरा: खड़गे

आज कांग्रेस पार्टी के मीडिया प्रमुख जयराम रमेश ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, ‘पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को चिट्ठी लिखा हैं’. यह चिट्ठी उन्होंने बंगाल में ‘न्याय यात्रा’ की सुरक्षा को लेकर लिखी है. उन्होंने राज्य में असामाजिक तत्वों से झड़प की आशंका जताते हुए बंगाल सीएम ममता से राहुल और उनकी यात्रा को पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम करने की डिमांड की है.

जयराम रमेश राहुल की यात्रा का विवरण भी दिया. दो दिन के विश्राम के बाद न्याय यात्रा 28 जनवरी को जलपाईगुड़ी से शुरू होकर सिलीगुड़ी जाएगी. सिलीगुड़ी में कुछ दूर की पदयात्रा के बाद राहुल का सम्बोधन होने का प्रोग्राम है. इसी दिन यात्रा शाम तक मिदनापुर पहुंचेंगी जहां रात्री विश्राम होगा.

सियासी उठा-पटक के बीच राहुल 29 को पहुंचेंगे बिहार

बिहार की सियासत में उथल-पुथल चल रहा है. कांग्रेस के नेतृत्व में बनी INDIA अलायंस के सहभागी दल राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल यूनाइटेड के बीच खींच-तान चल रही है. नीतीश कुमार अपनी पार्टी का गठबंधन बीजेपी से करने का मूड बना चुकें हैं. खबर ये भी है कि, नीतीश कुमार कल यानी 28 जनवरी को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. इसी बीच राहुल गांधी अपनी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ लेकर 29 जनवरी को बिहार पहुंचने वाले हैं. अब देखना ये होगा कि, राहुल बिहार पहुंच कर अलायंस में हो रही इस फूट को कितना मैनेज कर पाते हैं.

यात्रा के बंगाल आने से पहले ही ममता ने कर दिया बड़ा खेल

ममता बनर्जी ने राहुल की न्याय यात्रा के बंगाल पहुंचने से पहले ही प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ने का एलान कर दिया. अकेले चुनाव लड़ने के पीछे उनका तर्क ये हैं कि, जहां भी क्षेत्रीय पार्टियां मजबूत हैं, वहां कांग्रेस और अलायंस को दखलंदाजी से बचना चाहिए और क्षेत्रीय दलों को बीजेपी से अकेले मुकाबला करने देना चाहिए. हालांकि ममता, कांग्रेस को 300 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात के साथ-साथ ये भी कर रही हैं कि वो INDIA अलायंस के साथ हैं.

    follow google newsfollow whatsapp