Poll of Polls 2023 for Rajasthan: राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election 2023) के लिए 25 नवंबर को मतदान के बाद प्रदेश की जनता बेसब्री से एग्जिट पोल (Rajasthan Assembly Election Exit poll 2023) का इंतजार कर रही है. लोग जानना चाहते हैं कि आखिर कौनसी पार्टी सरकार बनाने जा रही है और किस पार्टी को कितनी सीटें मिलने वाली है? अब एग्जिट पोल (Exit Poll) जारी होने के साथ ही पोल ऑफ पोल्स (Poll of Polls) भी आ गया है. कई एजेंसियों ने अपने पोल्स जारी कर दिए हैं. हमने उन सभी एजेंसी के पोल्स को एक साथ लाकर आपको पोल ऑफ पोल्स दिखा रहे हैं. जिसने हैरान करने वाले आंकड़े पेश किए हैं.
ADVERTISEMENT
पोल ऑफ पोल्स में कौन आगे
राजस्थान में हर पांच साल में सरकार बदल जाती है. यही राजस्थान को लेकर आए एग्जिट पोल्स में भी नजर आ रहा है. राज्य में बीजेपी सरकार बनाने की ओर आगे बढ़ रही है तो वहीं अशोक गहलोत की कांग्रेस सरकार पिछड़ती हुई नजर आ रही है. एग्जिट पोल्स के साथ ही पोल्स ऑफ पोल्स के आंकड़े ये रहे आपके सामने.
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल्स के मुताबिक राजस्थान में कांग्रेस बीजेपी को मात देते हुए नजर आ रही है. जिसमें बीजेपी को 80-100 तो कांग्रेस को 86-106 सीटें मिल रही हैं. वहीं अन्य को 9-18 सीटें मिलते हुए दिख रही हैं.
ABP-सी वोटर के एग्जिट पोल में कांग्रेस पिछड़ती हुई नजर आ रही है. इसमें जहां बीजेपी 94-114 तो कांग्रेस को केवल 71-91 सीटें ही मिल रही हैं. अन्य के खाते में भी 9-19 सीटें जा सकती हैं.
न्यूज18-जन की बात के एग्जिट पोल्स के नतीजों में बीजेपी 100-122 तो कांग्रेस 62-85 सीटें हासिल कर सकती है. अन्य को भी 14-15 सीटें मिलने की संभावना है.
TV9-पोलस्ट्रैट के एग्जिट पोल्स के आंकड़ों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर दिखाई गई है. जिसमें बीजेपी 100-110 तो कांग्रेस भी 90-100 सीटों के साथ बीजेपी को कड़ी टक्कर देते हुए दिख रही है. अन्य को भी 5-15 सीटें मिलने का अनुमान है.
टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल्स में बीजेपी को जहां 108-128 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार बनाते हुए दिखाया गया है तो वहीं कांग्रेस 56-72 सीटों पर ही सिमटते हुए दिख रही है. अन्य के खाते में भी 13-21 सीटों के जाने की संभावना है.
पोल ऑफ पोल्स के आंकड़ों की बात करें तो राज्य में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार में आते दिख रही है. वहीं कांग्रेस को सत्ता से हाथ धोना पड़ सकता है. पोल ऑफ पोल्स के आंकड़ों में बीजेपी को जहां 106 तो कांग्रेस को केवल 79 सीटें ही मिलते हुए दिख रही हैं. अन्य के खाते में भी 14 सीटें जा रही हैं.
2018 में किसको कितनी सीटें मिलीं?
2018 के चुनाव में अधिकतर एजेंसीज के एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार बनते हुए दिखाया गया था. जब चुनावी नतीजे आए तो यह बात सही भी निकली. 2018 में कांग्रेस को सबसे ज्यादा और बहुमत से दो सीटें कम यानी 99 सीटें मिली थीं. बीजेपी को 73, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को 6 तो अन्य के खाते में 20 सीटें गई थीं.
ADVERTISEMENT

