BJP के खिलाफ भी चुनाव लड़ चुके हैं राजस्थान के नए CM भजनलाल! रोचक है ये कहानी

भजनलाल शर्मा के संबंध में सबसे रोचक बात ये है कि वो साल 2003 में भरतपुर की नदबई सीट से बीजेपी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

Rajasthan New CM
Rajasthan New CM

अभिषेक

follow google news

Bhajan Lal Sharma: भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान के विधायक दल के नेता और प्रदेश के भावी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज शाम राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की. शर्मा के साथ पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह, पार्टी के चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी थीं.  प्रदेश के दो नए नामित डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा व दीया कुमारी भी राज्यपाल से मिलें. भाजपा की ओर से राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश क‍िया गया.  एकसमय बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले को बीजेपी ने आज मुख्यमंत्री बना दिया है. आइए बताते हैं भजनलाल शर्मा के बारे में.

Read more!

भाजपा के खिलाफ लड़ चुके हैं चुनाव

भजनलाल शर्मा के संबंध में सबसे रोचक बात ये है कि वो साल 2003 में भरतपुर की नदबई सीट से बीजेपी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. शर्मा इससे पहले सरपंच का भी चुनाव लड़ चुके हैं जिसमे भी उनको हार का सामना करना पड़ा था.

कौन हैं भजनलाल शर्मा

भजन लाल शर्मा राजस्थान विधान सभा की सांगनेर सीट से विधायक हैं. वे भरतपुर के अटारी गांव के रहने वाले हैं. वे भरतपुर के बीजेपी जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं. उनका ट्रांसपोर्ट का बिजनेस भी है. उन्होंने राजस्थान यूनिवर्सिटी से राजनीति विज्ञान विषय में एमए किया हुआ हैं. शर्मा लंबे समय से बीजेपी संगठन में कार्यरत रहे हैं. उन्हें केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का करीबी माना जाता है. शर्मा प्रदेश में पार्टी के बतौर महामंत्री चार कार्यकाल पूरा कर चुके हैं. बीजेपी ने सांगानेर से मौजूदा विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काटकर उनको प्रत्याशी बनाया था. माना ये जा रहा है कि संगठन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए उन्हें मुख्यमंत्री पद का तोहफा दिया गया है.

 

    follow google news