Sunetra Pawar Deputy CM: NCP प्रमुख और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की मौत के बाद आज उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार को डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेंगी. इस फैसले पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने सुनेत्रा पवार के डिप्टी मुख्यमंत्री बनने और एनसीपी के संभावित विलय को लेकर अहम बयान दिया है. शरद पवार ने कहा कि उन्हें सुनेत्रा पवार के शपथ ग्रहण को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन पार्टी स्तर पर कुछ फैसले जरूर लिए गए होंगे.
ADVERTISEMENT
शरद पवार ने क्या कहा?
इस पूरे घटनाक्रम पर वरिष्ठ नेता शरद पवार ने प्रतिक्रिया दी है. जब उनसे सुनेत्रा पवार के शपथ ग्रहण के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि उन्हें इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. शरद पवार ने बताया, "यह फैसला उनकी पार्टी का आंतरिक निर्णय हो सकता है. संभव है कि प्रफुल पटेल और सुनील तटकरे जैसे नेताओं ने मुख्यमंत्री के साथ मिलकर यह तय किया हो."
दोनों एनसीपी के विलय पर बड़ा बयान
सबसे ज्यादा चर्चा दोनों एनसीपी गुटों के एक होने को लेकर हो रही है. शरद पवार ने खुलासा किया कि पिछले चार महीनों से दोनों गुटों के विलय पर चर्चा चल रही थी. इस बातचीत का नेतृत्व खुद अजित पवार और जयंत पाटिल कर रहे थे. शरद पवार ने कहा कि अजित पवार हमेशा से चाहते थे कि दोनों दल फिर से साथ आएं, लेकिन अब उनके बिना यह प्रक्रिया कैसे आगे बढ़ेगी, इस पर अभी कुछ भी कहना मुश्किल है.
मुंबई पहुंचीं सुनेत्रा पवार, शाम को शपथ संभव
सुनेत्रा पवार मुंबई पहुंच चुकी हैं. खबर है कि दोपहर में एनसीपी विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें उन्हें औपचारिक रूप से अपना नेता चुना जाएगा. इसके बाद शाम करीब 5 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है. देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने भी उनके नाम पर सहमति दे दी है. नियम के मुताबिक, उपमुख्यमंत्री बनने के बाद सुनेत्रा को छह महीने के भीतर विधानसभा चुनाव जीतना होगा.
'वो आखिरी 5 सेकंड...' अजित पवार के विमान हादसे का वो खौफनाक सच, जिसे सुनकर रूह कांप जाएगी!
ADVERTISEMENT

