शशि थरूर का 'फाइनल' फैसला: राहुल गांधी संग हुई 105 मिनट की गुप्त मीटिंग, पार्टी छोड़ने की अटकलों पर आया बड़ा अपडेट

शशि थरूर ने कांग्रेस छोड़ने की अटकलों को खारिज कर दिया है. राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस में ही रहेंगे और केरल विधानसभा चुनावों में UDF के प्रचार का नेतृत्व करेंगे.

shashi tharoor
shashi tharoor

न्यूज तक डेस्क

follow google news

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पार्टी छोड़ने की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है. पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात के बाद थरूर ने साफ कहा कि वह कांग्रेस में ही हैं और आगे भी पार्टी के लिए काम करते रहेंगे. उन्होंने यह भी ऐलान किया कि आगामी केरल विधानसभा चुनावों में वह UDF के प्रचार में सक्रिय भूमिका निभाएंगे.

Read more!

राहुल और खड़गे से मुलाकात के बाद बदले सुर

दरअसल, शशि थरूर ने शुक्रवार को दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मुलाकात की. करीब पौने दो घंटे तक चली इस बैठक को थरूर की नाराजगी दूर करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा था. मीटिंग के बाद थरूर काफी पॉजिटिव नजर आए. उन्होंने पत्रकारों से कहा, "हमारी बातचीत बहुत रचनात्मक रही. हम सब अब एक ही पेज पर हैं."

केरल चुनाव में संभालेंगे कमान

शशि थरूर कांग्रेस में रहने की पुष्टि करते हुए बताया कि वह केरल विधानसभा चुनावों में संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (UDF) के अभियान का नेतृत्व करेंगे. उन्होंने कहा, "मैं कांग्रेस में हूं और कहीं नहीं जा रहा हूं. केरल के चुनाव में मैं सबसे आगे रहकर काम करूंगा."

शशि थरूर ने कहा, "मैं राजनीति की बात नहीं करना चाहता. मैं देश के लिए बोलना चाहता हूं. मैं 2009 से यही कह रहा हूं. पार्टी के ऑफिशियल स्टैंड का विरोध करने का अधिकार किसी को नहीं है."

पार्टी स्टैंड और निजी राय पर क्या कहा?

अपनी छवि और बेबाक बयानों के लिए मशहूर थरूर ने साफ किया कि जिन मुद्दों पर पार्टी का स्टैंड तय होता है, वे उसका विरोध नहीं करते. हालांकि, विकास के मामलों में वे कभी-कभी अपनी निजी राय जरूर रखते हैं.

राहुल गांधी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल एक स्पष्ट विजन वाले नेता हैं जो सांप्रदायिकता के खिलाफ मजबूती से खड़े रहते हैं.

    follow google news