अखिलेश यादव को फिर झटका देंगे शिवपाल, 40 MLA और 18 सांसदों के साथ होंगे BJP में शामिल? जानिए सच

सोशल मीडिया पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव को लेकर चर्चा है कि वो पार्टी के 40 विधायक और 18 सांसद लेकर किसी भी समय बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

NewsTak

News Tak Desk

• 05:40 PM • 20 Jul 2024

follow google news

Shivpal Yadav: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद उत्तर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. बीजेपी यूपी में फूट की खबरें चर्चाओं में है. एक तरफ भारतीय जनता पार्टी में आपसी भीषणघात की खबरें है तो दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी को लेकर एक खबर आग की तरफ फैलती नजर आ रही है. दरअसल सोशल मीडिया पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव को लेकर चर्चा है कि वो पार्टी के 40 विधायक और 18 सांसद लेकर किसी भी समय बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इस खबर की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला और क्या है इसकी सच्चाई?

Read more!

सोशल मीडिया पर वायरल खबर को लेकर सवाल उठता है कि चाचा शिवपाल यादव को लेकर चल रही खबर फर्जी है? न्यूज तक ने जब इस मामले को जानने के लिए सोशल मीडिया पर छान-बीन की तो जाना कि लोग दैनिक भास्कर की एक न्यूज कटिंग शेयर कर रहे हैं, जिसमें लिखा है क्या बीजेपी में शामिल होंगे शिवपाल? इस पोस्ट को शेयर करते हुए खुद को बीजेपी यूथ विंग की सोशल मीडिया हेड बताने वालीं डॉ रिचा सिंह लोधी लिखती हैं, 'चाचा खेल करने वाले हैं.'

पड़ताल में क्या पता चला?

वायरल खबर की सच्चाई जानने के लिए जब हमने खबर की कटिंग को जब गूगल पर सर्च किया तो पाया कि ये सेम टू सेम खबर दैनिक भास्कर की है जो 31/03/2022 को लिखी गई थी. तब दैनिक भास्कर ने लिखा था कि 'शिवपाल ने कोर कमेटी की बैठक बुलाई..मीटिंग के बाद कभी भी बड़ा फैसला ले सकते हैं...अखिलेश से नाराज चाचा अगर भाजपा में गए तो किस भूमिका में रहेंगे?' ये खबर करीब 2 साल पहले की है, जब खबरें थे कि चाचा शिवपाल भतीजे अखिलेश से नाराज हैं. मतलब कि ये वायरल खबर पुरानी है.

फर्जी निकली खबर

जब हमने डॉ रिचा सिंह लोधी के पोस्ट को देखा तो उसमें श्याम यादव नाम के शख्स ने एक कमेंट किया हुआ था. श्याम खुद को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष समाजवादी पार्टी छात्र सभा सीतापुर बताते हैं. उन्होंने कमेंट बॉक्स में लिखा कि 'फर्जी खबर मत फैलाओ'.  हालांकि इस मामले को लेकर चाचा शिवपाल यादव या समाजवादी पार्टी की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. सोशल मीडिया पर वायरल खबर न्यूज तक की पड़ताल में फर्जी पाई गई है.

गौरतलब है कि चाचा शिवपाल यादव ने 8 दिसंबर 2022 को अपनी पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के साथ विलय कर दिया था. तब से चाचा-भतीजे एक साथ हैं.

    follow google newsfollow whatsapp