माहौल हमारे पक्ष में है... महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड चुनाव से पहले सोनिया गांधी ने कही बड़ी बात

सोनिया गांधी ने बुधवार को हुई संसदीय दल की बैठक में कहा माहौल हमारे पक्ष में है. उन्होंने कहा कि ये चुनाव हम जीत जाते हैं तो उनका राष्ट्रीय राजनीति में गहरा प्रभाव पड़ेगा, इसलिए कमर कस लें. हमें उद्देश्य की भावना के साथ एकजुट होकर काम करना होगा. 

NewsTak

News Tak Desk

31 Jul 2024 (अपडेटेड: 03 Sep 2024, 06:16 PM)

follow google news

Sonia Gandhi: लोकसभा चुनाव के बाद इस साल के अंत तक चार राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. आम चुनाव में अच्छे प्रदर्शन के बाद कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को हुई संसदीय दल की बैठक में कहा माहौल हमारे पक्ष में है. उन्होंने कहा कि ये चुनाव हम जीत जाते हैं तो उनका राष्ट्रीय राजनीति में गहरा प्रभाव पड़ेगा, इसलिए कमर कस लें. हमें उद्देश्य की भावना के साथ एकजुट होकर काम करना होगा. 

Read more!

पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि "आपमें से कई लोग पहली बार सांसद बने हैं. हमने कल एक ओरिएंटेशन कार्यक्रम रखा था. ऐसे और भी अवसर होंगे. मैं बस यह दोहराना चाहती हूं कि हममें से प्रत्येक को पूरी तरह से तैयार रहने की जरूरत है. 

सरकार पर बोला हमला

संसदीय दल को संबोधित करते हुए सीपीपी चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने मोदी सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि ये तो स्पष्ट है कि मोदी सरकार जातीय जनगणना कराने के पक्ष में नहीं है, जो 2021 में होनी थी.  इससे हमें देश की जनसंख्या, खासतौर से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या के बारे में पता नहीं लग पाएगा. इसका मतलब यह भी है कि हमारे कम से कम 12 करोड़ नागरिकों को 2013 के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभ से वंचितरह जाएंगे. जिसे अब पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के रूप में दोबारा तैयार किया गया है.

वायनाड घटना का भी जिक्र किया

सीपीपी चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने बैठक के दौरान वायनाड भूस्खलन का भी जिक्र किया. वायनाड घटना में अब तक कुल 158 मौतें हो चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने झारखंड में मुंबई-हावड़ा मेल रेल हादसे पर भी बात की, जिसमें दो की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए.

पक्ष हमारे माहौल में- सोनिया गांधी

सोनिया गांधी ने कांग्रेस नेताओं को कार्यकर्ताओं को आगामी महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए तैयारी करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा पक्ष हमारे माहौल में है. हमे तैयार रहना चाहिए, लेकिन हमें उद्देश्य की भावना के साथ एकजुट होकर काम करना होगा. मैं यह कहने का साहस करती हूं कि यदि हम लोकसभा चुनावों में देखे गए रुझान को जारी रखते हुए अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो राष्ट्रीय राजनीति में भी बदलाव आएगा.'

मणिपुर दौरे ना करने पर पीएम पर किया कटाक्ष

सोनिया गांधी ने मणिपुर हिंसा को लेकर पीएम मोदी पर भी कटाक्ष किया और उनके वहां ना जाने पर उनकी आलोचना भी की.  उन्होंने कहा कि, "मणिपुर हिंसा की स्थिति वैसी है उसमें कोई सुधार नहीं दिखाई दे रहा है. प्रधानमंत्री मोदी दुनिया भर में यात्रा करते हैं, लेकिन राज्य में जाने और सामान्य स्थिति लाने के लिए पहल करने से लगातार इनकार करते हैं.

    follow google newsfollow whatsapp