Thalapathy Vijay: तमिल फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार थलापति विजय ने हाल ही में राजनीति में एंट्री की है. ये कदम उन्होंने अपने फिल्मी करियर के टॉप पर रहते हुए उठाया है. साउथ की राजनीति में कई बड़े सितारे शामिल हुए हैं, जैसे एनटी रामाराव, एमजी रामचंद्रन, करुणानिधि, जयललिता, रजनीकांत और कमल हासन. अब इसी लिस्ट में विजय का नाम भी जुड़ गया है. वो अपनी नई पार्टी "तमिलगा वेत्री कझगम" (TVK) के जरिए राजनीति के मैदान में उतरे हैं. उनकी लोकप्रियता को देखते हुए माना जा रहा है कि ये राजनीति में एक बड़ा बदलाव ला सकता है.
ADVERTISEMENT
राजनीतिक करियर का ऐलान
थलापति विजय ने फरवरी 2024 में अपनी पार्टी TVK की घोषणा की, और कुछ ही महीनों में पार्टी का लोगो और थीम सॉन्ग लॉन्च कर दिया. इसके बाद विक्रवंडी में हुई पहली रैली से पार्टी का औपचारिक उद्घाटन हुआ. विजय ने राजनीति में कदम रखते ही यह साफ कर दिया कि उनका मुकाबला केवल डीएमके से नहीं, बल्कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से भी है. उनका कहना है कि बीजेपी से उनकी लड़ाई विचारधाराओं की है, जबकि डीएमके से पॉलिटिकल लड़ाई है. विजय का इरादा 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनावों में हिस्सा लेने का है और उनकी नजरें खासकर युवाओं पर टिकी हैं.
फिल्मों के सुपरस्टार से पॉलिटिक्स में ‘कमांडर’
थलापति विजय, तमिल फिल्मों के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं. उन्होंने फिल्मी करियर में एक्शन हीरो की इमेज बनाई है. विजय की फैन फॉलोइंग तमिलनाडु में ही नहीं, बल्कि कर्नाटक और केरल में भी काफी मजबूत है. फैंस की इसी ताकत को उन्होंने राजनीति में आजमाने का फैसला किया है. दिलचस्प बात यह है कि विजय ने अपने करियर के पीक पर पहुंचकर राजनीति की ओर रुख किया है. उन्होंने अपने फैंस के बीच खुद को "कमांडर" यानी थलापति के तौर पर स्थापित किया है, और यही नाम अब उनकी राजनीतिक छवि का हिस्सा भी बन गया है.
2026 चुनाव: थलापति विजय vs उदयनिधि स्टालिन
तमिलनाडु की राजनीति में डीएमके और एआईएडीएमके की पकड़ मजबूत है. स्टालिन के नेतृत्व में डीएमके का प्रभाव बढ़ा है, और स्टालिन अपने बेटे उदयनिधि को अगली पीढ़ी का नेता बनाने की तैयारी कर रहे हैं. विजय ने राजनीति में कदम रखते ही साफ कर दिया कि 2026 का विधानसभा चुनाव उनके लिए एक बड़ा मौका है. हाल ही में उदयनिधि स्टालिन ने विजय को शुभकामनाएं दी हैं, लेकिन ये साफ है कि भविष्य में दोनों एक-दूसरे के प्रमुख प्रतिद्वंद्वी बनने जा रहे हैं. विजय ने जहां युवाओं को अपनी ताकत माना है, वहीं उदयनिधि का भी फोकस युवाओं पर है.
फिल्मों की हिट, राजनीति की नई शुरुआत
विजय का असली नाम जोसफ विजय चंद्रशेखर है और वह एक फिल्म डायरेक्टर पिता के बेटे हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड एक्टर की थी, और अब वो साउथ के सबसे महंगे एक्टर हैं. विजय के बारे में कहा जाता है कि उनकी संपत्ति 500-600 करोड़ रुपये है. पिछले कुछ सालों में उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही हैं, जिसमें हालिया "लियो" और "गोट" भी शामिल हैं.
क्या राजनीति में हिट होंगे विजय?
थलापति विजय के राजनीति में उतरने से तमिलनाडु की राजनीति में हलचल मच गई है. फैंस ने हमेशा उनकी फिल्मों को हिट कराया है, लेकिन अब सवाल यह है कि क्या फैंस राजनीति में भी उन्हें सफल बनाएंगे? तमिलनाडु में रजनीकांत और कमल हासन जैसे बड़े सितारे भी राजनीति में कदम रख चुके हैं, लेकिन उन्हें खास सफलता नहीं मिली. ऐसे में विजय का राजनीतिक सफर कैसा रहेगा, ये देखना दिलचस्प होगा.
यहां देखें पूरा वीडियो
ADVERTISEMENT