महाराष्ट्र की 48 सीटों का सर्वे, उद्धव, कांग्रेस, शरद पवार मिलकर निकाल सकते हैं इतनी सीटें

टाइम्स नाउ नवभारत के सर्वे के मुताबिक, महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना (शिंदे गुट) की अगुवाई में महायुति यानी NDA गठबंधन एकबार फिर से पिछले चुनाव के नतीजों को दुहरा सकता है.

NewsTak

अभिषेक

• 08:42 AM • 13 Feb 2024

follow google news

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले महाराष्ट्र में सियासत तेजी से बदल रही है. उद्धव ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार की नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) में हुई बड़ी टूट के बाद अब कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक चव्हाण ने पार्टी छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है. विपक्ष के INDIA गठबंधन को कमजोर करने की कोई कवायद मोदी सरकार छोड़ना नहीं चाहती. इस बीच हर कोई ये जानना चाह रहा है कि आखिर लोकसभा चुनावों में महाराष्ट्र में क्या होगा. क्योंकि पिछली बार यहां शिवसेना और बीजेपी साथ लड़े थे, जिन्हें 48 में 41 सीटों पर जीत मिली थी. महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में क्या होगा, इसे देखते हुए अलग-अलग सर्वे सामने आ रहे हैं.

Read more!

पिछले दिनों इंडिया टुडे के मूड ऑफ द नेशन सर्वे में यहां तमाम उठा-पटक के बावजूद बीजेपी पर INDIA अलायंस भारी पड़ता दिख रहा था. अब टाइम्स नाउ नवभारत ने महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव को लेकर अपना सर्वे जारी किया है. आइए आपको बताते हैं इस सर्वे में महाराष्ट्र में कौन मार रहा बाजी?

सर्वे में बीजेपी गठबंधन बहुत आगे

टाइम्स नाउ नवभारत के सर्वे के मुताबिक, महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना (शिंदे गुट) की अगुवाई में महायुति यानी NDA गठबंधन एकबार फिर से पिछले चुनाव के नतीजों को दुहरा सकता है. NDA को राज्य की 48 लोकसभा सीटों में से 39 सीटें पर जीत मिलने की संभावना बताई गई है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार की पार्टी (NCP शरदचंद्र पवार) के INDIA अलायंस को 9 सीटों पर जीत मिल सकती है. इस सर्वे में अन्य को कोई भी सीट मिलने की संभावना नहीं जताई गई है.

इंडिया टुडे के सर्वे के आंकड़े भी जान लीजिए

इंडिया टुडे के ‘मूड ऑफ द नेशन’ सर्वे के मुताबिक, महाराष्ट्र में अगर आज चुनाव हो जाएं तो कांग्रेस, शिवसेना UBT और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार के गठबंधन से बनी महाविकास अघाड़ी बीजेपी, शिंदे और अजित पवार गुट पर भारी पड़ते हुए दिख रही है. सर्वे में महाविकास अघाड़ी को 44.5 फीसदी वोट शेयर के साथ महाराष्ट्र की 48 सीटों में से 26 सीटें मिलते हुए दिख रही है जिसमें कांग्रेस को 12 और शिवसेना (उद्धव)-एनसीपी (शरद पवार) को 14 सीटें मिल रही हैं. वहीं बीजेपी गठबंधन को 40.5 फीसदी वोट शेयर के साथ 22 सीटें मिलने का अनुमान है. यानी महाराष्ट्र में कांग्रेस समर्थित महाविकास अघाड़ी, बीजेपी गठबंधन पर भारी पड़ता दिख रहा है.

पिछले चुनाव के ये थे नतीजे

2019 में हुए पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी और शिवसेना ने मिलकर राज्य की 48 लोकसभा सीटों में से 41 सीटों पर कब्जा जमाया था. यानी टाइम्स नाउ नवभारत के इस सर्वे में NDA को पिछले चुनाव की अपेक्षा इस बार दो सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. दिलचस्प बात ये है कि, उद्धव ठाकरे के बीजेपी का साथ छोड़ने के बावजूद भी NDA लगभग अपनी पहले वाली स्थिति में ही दिख रही है.

 

पिछले चुनाव में बीजेपी ने 25 सीटों पर लड़कर 23 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं शिवसेना ने 23 सीटों पर लड़कर 18 सीटें जीती थी. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(NCP) ने 19 सीटों पर चुनाव लड़ा था और उसे केवल 4 सीटों पर सफलता मिली थी. कांग्रेस पार्टी ने 25 सीटों पर चुनाव लड़ा था तो उसे सिर्फ 1 सीट पर जीत हासिल हुई थी. 2019 के चुनावों में एक-एक सीट AIMIM और निर्दलीय के खाते में भी गई थी.

इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के NDA गठबंधन (बीजेपी+शिवसेना(शिंदे) और एनसीपी(अजित गुट)) ने मिलकर राज्य में 45 सीटें जीतने का टारगेट सेट किया है. उधर कांग्रेस और उसके सहयोगी भी लड़ाई के लिए तैयार है. यानी राज्य में इस बार बीजेपी की अगुवाई वाले महायुति और कांग्रेस के महाविकास आघाड़ी के बीच दिलचस्प मुकाबला होने की उम्मीद है.

    follow google newsfollow whatsapp