Jagdeep Dhankhar: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सांसदों के निष्कासन की तेज चर्चा है. सोमवार को विपक्ष के 67 सांसद निष्कासित हुए, तो मंगलवार यानी आज फिर 49 सांसद सस्पेन्ड हो गए. उसी के विरोध में संसद परिसर में विपक्ष के सांसदों का जबर्दस्त प्रदर्शन देखने को मिला है. इसी प्रदर्शन के दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे सभापति जगदीप धनखड़ ने कठोर प्रतिक्रिया देते हुए अस्वीकार्य बताया हैं. आइए बताते हैं क्या है वीडियो में और इसे लेकर सभापति धनखड़ क्यों हैं नाराज?
ADVERTISEMENT
ANI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को ट्वीट किया है. इस वीडियो में तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री (नकल) करते हुए दिखाई दे रहे हैं. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाते भी नजर आ रहे हैं.
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने अपनी नकल करने पर आपत्ति जताते हुए इसे हास्यास्पद और अस्वीकार्य बताया है.
भारतीय जनता पार्टी ने विपक्ष की इस हरकत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी के एक्स अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा गया है कि, संसदीय लोकतंत्र में नई गिरावट! संसद भवन परिसर में राहुल गांधी और अहंकारी गठबंधन के सदस्यों द्वारा देश के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति का अपमान किया जाता है. यह शर्मनाक है.
इससे पहले भी नाराज हो चुके हैं सभापति धनखड़
पिछले दिनों कांग्रेस नेता सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर उपराष्ट्रपति धनखड़ को नसीहत देते नजर आ रहे थे. उस वीडियो में उपराष्ट्रपति धनखड़ पीएम नरेंद्र मोदी का अभिवादन करते नजर आ रहे थे. उसी वीडियो को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा था और अपने पद की गरिमा का ख्याल रखने की नसीहत दी जा रही थी.
सोशल मीडिया पर यह ट्रोलिंग उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के चेयरमैन जगदीप धनखड़ को नागवार गुजरी. तब उन्होंने राज्यसभा में कहा था, ‘मुझे आजकल यह भी देखना पड़ रहा है कि कितना झुकूं. किसके सामने झुकूं. फोटोग्राफर कहां से क्या ले रहा है. कौन इंस्टाग्राम पर क्या ले रहा है? कौन ट्विटर पर डाल देगा? कौन मेरी रीढ़ की हड्डी को तय करने लगेगा? उन्होंने आगे कहा कि, मैं बताना चाहता हूं कि झुकना और नमस्कार करना मेरी आदत है. यह नहीं देखता कि सामने कौन है? आप तो बहुत सम्मानित हैं. पर कई बार बड़ी पीड़ा होती है और ये पीड़ा मुझे उन लोगों ने दी है जिनकी मैं बहुत इज्जत करता हूं.’
राज्यसभा सभापति की प्रतिक्रिया को इस वीडियो में 30 सेकंड से 1 मिनट 10 सेकंड तक देखा जा सकता है.
ADVERTISEMENT