Today’s Chanakya Delhi Exit Poll Results 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को आए कई सारे एग्जिट पोल में बीजेपी की शानदार जीत की भविष्यवाणी के बाद AAP भी आत्मविश्वास नजर आ रही है. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अधिकांश एग्जिट पोल के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को 27 साल बाद दिल्ली में वापसी करने की उम्मीद है, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) को 30 सीटों से आगे जाने की उम्मीद नहीं है. इस बीच, टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल सामने आया है. आइए देखते हैं टुडेज चाणक्य का एग्जिट पोल-
ADVERTISEMENT
किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेगी
टुडेज चाणक्य (Today’s Chanakya) के एग्जिट पोल के मुताबिक, इस बार दिल्ली में बीजेपी आम आदमी पार्टी से आगे नजर आ रही है. बीजेपी को 51 सीटें (± 6 Seats) मिलने की संभावना है, तो वहीं आम आदमी पार्टी बहुमत से काफी पीछे नजर आ रही है. आप को 19 सीटें (± 6 Seats) मिलने की संभावना है. कांग्रेस पिछले 10 वर्षों बाद इस चुनाव में अपना खाता खोलती नजर आ रही है. कांग्रेस से 0 से 3 सीट मिल सकती है.
- AAP 19 ± 6 Seats
- BJP+ 51 ± 6 Seats
- Others 0 ± 3 Seats
किस पार्टी का कितना वोट शेयर
Today’s Chanakya के एग्जिट पोल के अनुसार, अगर वोट शेयर की बात करें तो आम आदमी पार्टी को इस बार 41% (± 3%) वोट मिलने की उम्मीद है. जो 2020 में 53.5% था. वहीं वोट शेयर में बीजेपी का फायदा होता नजर आ रहा है. इस बार बीजेपी को 49% (± 3%) वोट शेयर मिलने की संभावना है. इसके अलावा अन्य को वोट शेयर 10% (± 3%) मिलने का अनुमान है.
- AAP 41% ± 3%
- BJP+ 49% ± 3%
- Others 10% ± 3%
ADVERTISEMENT