Vice President by election: उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर बड़ी खबर आ रही है. जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद अब चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति पद के लिए उपचुनाव की घोषणा कर दी है. चुनाव आयोग ने 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.
ADVERTISEMENT
अधिसूचना के मुताबिक, 7 से 21 अगस्त तक उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नॉमिनेशन दाखिल किया जा सकेगा. इसके बाद नॉमिनेशन की जांच 22 अगस्त को होगी. उम्मीदवार 25 अगस्त तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे. 9 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे और उसी दिन रात को परिणाम घोषित होंगे.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को अचानक स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया था. ऐसे में चुनाव आयोग को 60 दिनों के अंदर चुनाव कराना आवश्यक हो गया था. चुनाव आयोग को 19 सितंबर से पहले चुनाव कराना था.
आपको बता दें कि जगदीप धनखड़ ने अगस्त 2022 में देश के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी. चुनाव में उन्होंने विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को हराया था. वे 528 मतों के साथ विजयी रहे थे. इससे पहले धनखड़ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रह चुके हैं.
चुनाव आयोग का नोटिफिकेशन
इस्तीफे की असली वजह?
सूत्रों के मुताबिक, धनखड़ के इस्तीफे का कारण जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव हो सकता है. 21 जुलाई को धनखड़ ने पुष्टि की थी कि उन्हें जस्टिस वर्मा को हटाने का प्रस्ताव मिला है, जिस पर 50 से अधिक सांसदों के हस्ताक्षर हैं.पूरी खबर यहां पढ़ें
ADVERTISEMENT