Chhattisgarh election: छत्तीसगढ़ में आज दूसरे चरण का मतदान जारी है. प्रदेश में विधानसभा की कुल 90 सीटें है. छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को 20 सीटों पर पहले फेज की वोटिंग के बाद दूसरे फेज में आज 70 सीटों पर वोटिंग हो गई. आज कांग्रेस के बड़े नेताओं की किस्मत दांव पर है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सीट पाटन और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव की अंबिकापुर सीट पर वोटिंग चल रही है, दोनों का भविष्य आज EVM में बंद हो जाएगा. मतगणना 3 दिसम्बर को होगी. प्रदेश में सबसे बड़े चुनावी मुद्दे धान और तेंदुपत्ता की खरीद रहे है. योजनाओं की घोषणा और प्रचार में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) दोनों ने अपना पूरा दमखम झोंक दिया.
ADVERTISEMENT
ओपिनियन पोल के आंकड़े जान लीजिए
प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कई सर्वे हुए. सभी में एकबार फिर से भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार आने की उम्मीद जताई गई है. तीन नवंबर को आए ABP C Voter के सर्वे के मुताबिक प्रदेश की 90 सीटों में से कांग्रेस को 45 से 51 सीटें मिलने का अनुमान है. बीजेपी को 36-42 सीटें मिल सकती है. प्रदेश में बहुमत का आंकड़ा 46 है. एक नवंबर को आए Times Now Navbharat – ETG के सर्वे के मुताबिक कांग्रेस को 51-59 सीटें तो बीजेपी को 27-35 सीटें मिलने का अनुमान है. दोनों ही सर्वे में कांग्रेस के बहुमत पाने की उम्मीद जताई गई है.
क्या थे पिछले चुनाव के नतीजे
2018 के चुनाव में कांग्रेस ने एकतरफा जीत हांसिल की थी. प्रदेश की 90 सीटों में से कांग्रेस ने 43 फीसदी वोट शेयर के साथ 68 सीटों पर जीत दर्ज की थी. बीजेपी को मात्र 15 सीटें मिली थी. अन्य के खाते में 7 सीटें गई थी. इस जबरदस्त सफलता के बाद कांग्रेस ने भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री बनाया था.
ADVERTISEMENT

