28 मिनट के इंटरव्यू में राहुल गांधी को क्या-क्या बता गए पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक?

जम्मू कश्मीर पर बोलते हुए मालिक ने कहां कि राज्य को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलना चाहिए और जल्द से जल्द चुनाव करना चाहिए. 370 को हटाने से प्रदेश को जितना नुकसान नहीं हुआ उतना पूर्णराज्य का दर्जा छीनने से हुआ है.

Rahul Gandhi With Satyapal Malik
Rahul Gandhi With Satyapal Malik

अभिषेक

26 Oct 2023 (अपडेटेड: 26 Oct 2023, 07:09 AM)

follow google news

Rahul Gandhi News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने यूट्यूब चैनल पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मालिक के साथ एक इंटरव्यू शेयर किया है. 28 मिनट लंबे इस इंटरव्यू की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. बढ़ई, मैकेनिक, किसान के बाद राहुल अब इंटरव्यूवर की भूमिका में नजर आ रहे हैं. इस इंटरव्यू में सत्यपाल मालिक PM मोदी और बीजेपी पर हमलावर नजर आ रहे हैं. उन्होंने यहां तक कह दिया कि मैं लिख कर दे रहा हूं 2024 में भाजपा की सरकार नहीं आएगी.

Read more!

सत्यपाल मलिक की नजर में मोदी सरकार सिर्फ 6 महीने की मेहमान

सत्यपाल मलिक ने राहुल गांधी से बातचीत करते हुए पुलवामा हमला, मणिपुर हिंसा, धारा 370 जैसे कई मुद्दों पर बात की. राहुल गांधी ने मणिपुर में हुई हिंसा के संदर्भ में मेघालय के राज्यपाल रहने के दौरान पूर्वोत्तर के उनके अनुभव के बारे में पूछा. तब सत्यपाल मलिक ने साफ शब्दों में कहा, ‘मणिपुर में, यह सरकार की पूरी विफलता है. मुख्यमंत्री कुछ नहीं कर रहे हैं और उन्हें हटाया भी नहीं जा रहा है.’ इसी दौरान उन्होंने दावा किया, ‘और 6 महीने की बात है. मैं लिखकर दे रहा हूं कि ये लोग (भाजपा) सत्ता में नहीं आएंगे.’ सत्यपाल मालिक ने राहुल गांधी के जातिगत जनगणना की मांग का भी समर्थन किया.

जम्मू कश्मीर पर बोलते हुए मालिक ने कहां कि राज्य को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलना चाहिए और जल्द से जल्द चुनाव करना चाहिए. 370 को हटाने से प्रदेश को जितना नुकसान नहीं हुआ उतना पूर्णराज्य का दर्जा छीनने से हुआ है. पुलवामा हमले पर उन्होंने कहां कि ‘मैंने कभी नहीं कहा कि उस समय सत्ता में मौजूद लोग हमले के लिए जिम्मेदार थे, लेकिन हां उन्होंने हमले का इस्तेमाल अपने राजनीतिक लाभ के लिए किया.’ आपको बता दें कि जम्मू और श्रीनगर के बीच नेशनल हाइवे पर पुलवामा में 4 फरवरी, 2019 को एक आतंकवादी ने अपनी विस्फोटकों से लदी कार से सीआरपीएफ(CRPF) जवानों की बस में टक्कर मार दी थी, जिसमें 40 जवानों की मौत हो गई थी.

कौन हैं सत्यपाल मलिक

सत्यपाल मलिक 1 बार विधायक और 1 बार सांसद रहे हैं. वे छात्र राजनीति में काफी सक्रिय रहे और अपनी यूनिवर्सिटी के दो बार अध्यक्ष रहे. चौधरी चरण सिंह के साथ उन्होंने अपने सियासत की शुरुआत की. वो बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रह चुके है. पुलवामा में जब सैनिकों पर टेरर अटैक हुआ, तब वो जम्मू-कश्मीर राज्य के राज्यपाल थे. सत्यपाल मलिक बिहार, गोवा और मेघालय के भी राज्यपाल रह चुके हैं.

राहुल गांधी के साथ सत्यपाल मालिक का पूरा वीडियो आप इस लिकं पर  https://www.youtube.com/watch?v=sN73s23qVXw  देख सकते है.

    follow google newsfollow whatsapp