हरियाणा के इन नेताओं के ठिकानों पर ED ने मारा छापा तो मिले करोड़ों कैश, विदेशी हथियार

4 जनवरी सुबह करीब 8 बजे 5 गाड़ियों में ED के अधिकारी और सीआईएसएफ के जवान सुरेंद्र पंवार के घर पहुंचे थे. कोर्ट के आदेश के बाद ED ने इस मामले को लेकर एक एफआईआर दायर की थी.

ED Haryana Raid
ED Haryana Raid

News Tak Desk

• 01:08 PM • 05 Jan 2024

follow google news

ED Raid in Haryana: देशभर में ED की ओर से लगातार छापेमारी की जा रही है. इस बीच 4 जनवरी की सुबह अवैध खनन मामले में हरियाणा कांग्रेस के विधायक सुरेंद्र पंवार के साथ-साथ इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह और अन्य लोगों से जुड़े 20 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की गई. बता दें कि इस छापेमारी को लेकर ED सूत्रों ने शुक्रवार यानी 5 जनवरी को बताया कि, कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार, पूर्व इनेलो विधायक दिलबाग सिंह और उनके सहयोगियों के ठिकानों से अवैध विदेशी हथियार, 300 कारतूस, 100 से अधिक शराब की बोतलें, 5 करोड़ कैश के साथ-साथ 4 से 5 किलोग्रम सोने की बिस्किट भी बरामद किए गए है.

Read more!

दिलबाग सिंह इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला के समधी हैं. करीब 4 साल पहले दिलबाग सिंह की बेटी की शादी अभय सिंह चौटाला के बेटे अर्जुन चौटाला के साथ हुई थी.

ED के अधिकारी अवैध खनन और ई-रवाना स्कैम से जुड़े मामले में कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार से जानकारी जुटा रहे हैं. आइए आपको बताते हैं ई-रवाना स्कीम क्या है?

ई-रवाना एक ऑनलाईन पोर्टल है, जिसे 2020 में हरियाणा सरकार की ओर से लॉन्च किया गया था. इसका उद्देश्य रॉयल्टी और टैक्स को आसानी से इकट्ठा करने के लिए लाया गया था, जिससे खनन क्षेत्र में टैक्स की चोरी से होने से रोका जा सके.

अब ED की रेड का मामला जानिए

गुरुवार, 4 जनवरी सुबह करीब 8 बजे 5 गाड़ियों में ED के अधिकारी और सीआईएसएफ के जवान सुरेंद्र पंवार के घर पहुंचे थे. कोर्ट के आदेश के बाद ED ने इस मामले को लेकर एक एफआईआर दायर की थी. रेड के दौरान ED की टीम ने खनन कारोबार से जुड़े दस्तावेजों, बैंक खातों और जमीन से जुड़े अहम कागजातों की जानकारी जुटाई. इस दौरान सुरेंद्र पंवार अपने घर पर ही मौजूद थे.

वहीं, यमुनानगर, फरीदाबाद, सोनिपत, करनाल, मोहाली और चंडीगढ़ में भी ED की टीम ने छापेमारी की. सोनीपत में कांग्रेस के विधायक सुरेंद्र पंवार और उनके सहयोगी सुरेश त्यागी के घर भी ED की टीम पहुंची थी. वहीं करनाल में बीजेपी नेता मनोज वधवा के घर भी ED ने छापेमारी की. बीजेपी नेता और करनाल के पूर्व डिप्टी मेयर मनोज वधवा के सेक्टर-13 स्थित घर और इनलो के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के घर, दफ्तर और फॉर्म हाउस में भी रेड की.

    follow google newsfollow whatsapp