Lok Sabha Results: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों ने जनता, नेता के साथ-साथ EXIT Poll करने वाली एजेंसियों सभी को चौंका के रख दिया है. वैसे लोकसभा चुनाव में जहां करीब सभी EXIT Polls के अनुमान गलत साबित हुए है वहीं आंध्र प्रदेश और ओडिशा के विधानसभा चुनाव में उनकी भविष्यवाणी सटीक साबित हुई है. हालांकि लोकसभा में सीटों के अनुमान पर सभी फेल साबित हो गए है. अब हाल ये है कि, सभी का विश्वास EXIT Polls के नतीजों से उठ गया है. कल जब नतीजे आए तब Axis My INDIA के प्रदीप गुप्ता भावुक हो गए और लाइव टीवी पर रो दिए. ऐसे ही Today's चाणक्य ने अपने एग्जिट पोल के नतीजे गलत साबित होने पर माफी मांगी है.
ADVERTISEMENT
लोकसभा चुनाव के लिए अपने एग्जिट पोल के आंकड़े असल नतीजों से बिल्कुल अलग आने के बाद Today's चाणक्य ने माफी मांगी है. ट्वीट करते हुए लिखा कि, हम इस लोकसभा 2024 चुनाव का आकलन करने में विफल रहे. हम अपने सभी दोस्तों और शुभचिंतकों से ईमानदारी से माफी मांगते हैं. सभी विजयी उम्मीदवारों और पार्टियों को बहुत-बहुत बधाई.'
अब जानिए क्या था Today's चाणक्य का अनुमान?
Today's चाणक्य ने अपने EXIT Poll के अनुमान में सत्तारूढ़ NDA गठबंधन को लोकसभा की 543 सीटों में से 385 से 425 सीटें जीतने का अनुमान लगाया था. वहीं विपक्षी INDIA गठबंधन को 96 से 118 सीटें और अन्य दलों को 27 से 45 सीटें जीतने का अनुमान लगाया था.
जबकि कल आए चुनाव आयोग के अंतिम नतीजों में NDA को 292 INDIA को 234 और अन्य को 17 सीटें मिली है. यानी Today's चाणक्य का एग्जिट पोल बुरी तरह गलत साबित हुआ.
ADVERTISEMENT