Karnataka News: 2022 में हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मिली हार ने बीजेपी को अभी तक डरा रखा है. प्रदेश से आए दिन किसी न किसी बीजेपी विधायक के पाला बदलने या पार्टी में फूट पड़ने की खबरें आती रहती है. आज बीजेपी के सीनियर विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने ऐसा बम फोड़ा है कि पार्टी सहम गई है. अब उनके लपेटे में आ गए हैं कर्नाटक में बीजेपी के सबसे बड़े नेता और पूर्व सीएम येदियुरप्पा जिनके खिलाफ कोई नहीं बोलता है. पार्टी के अंदर से ही ये आरोप लगा है कि येदियुरप्पा के सीएम रहते कोविड के समय 40 हजार करोड़ का घोटाला हुआ. बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने खुली चेतावनी दी है कि अगर उन्हें पार्टी से निकाला गया तो कोविड के समय येदियुरप्पा सरकार में हुए 40 हजार करोड़ के घोटाले में शामिल लोगों के नाम उजागर कर देंगे.
ADVERTISEMENT
बसनगौड़ा ने येदियुरप्पा के खिलाफ तब से हमले तेज किए हैं जब से येदियुरप्पा ने अपने बेटे बीवाई विजयेंद्र को कर्नाटक बीजेपी का अध्यक्ष बनवाया. बीजेपी के कर्नाटक में चुनाव हारने के बात विजयेंद्र को पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया था तब पार्टी के कई सीनियर नेताओं की दावेदारी धरी की धरी रह गई.
बसनगौड़ा ने घोटाले की परत खोलने की धमकी देते-देते घोटाले के धागे भी खोल दिया. दावा किया कि कोविड के समय 45 रुपये के मास्क के लिए कर्नाटक की येदियुरप्पा सरकार ने 485 रुपये मूल्य रखा था. हर मरीज से 8 से 10 लाख रुपये इलाज के बिल के नाम पर वसूले गए. बेंगलुरू में 10 हजार कोविड बेड के लिए 20-20 हजार रोज के किराए पर बेड दिए. बसनगौड़ा ने अपनी कहानी भी बताई कि कोविड होने पर उनको भी 5 लाख 80 हजार का बिल भरना पड़ा था.
40 नंबर बीजेपी के लिए ठीक नहीं
‘40’ इसी नंबर से पिछले कुछ समय में कर्नाटक की राजनीति पलटी है. यही नंबर एकबार फिर चर्चा में है. दरअसल पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर 40 परसेंट कमीशनखोरी का आरोप लगाया था. बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस का ‘पेसीएम कैंपेन’ इतना हिट रहा कि चुनाव तक पलट गया. तब कांग्रेस कहा करती थी कि बीजेपी सरकार ने कोविड में 4 हजार करोड़ का घोटाला किया. अब बीजेपी विधायक कह रहे हैं कि घोटाला 40 हजार करोड़ का है. तब बीजेपी नहीं मानी लेकिन कांग्रेस के आरोपों को जनता ने सच मानकर सत्ता की चाभी बीजेपी से छीनकर कांग्रेस को दे दिया.
अब कांग्रेस कस रही तंज
अब बसनगौड़ा पाटिल के बागी तेवरों का कांग्रेस आनंद ले रही है वहीं डिप्टी सीएम डीके शिव कुमार की भविष्यवाणी सही होती दिख रही है कि बीजेपी के कई विधायक नाराज हैं और उनके टच में हैं. सीएम सिद्धारमैया बसनगौड़ा पाटिल की तारीफ कर रहे हैं कि उन्होंने सच बोलकर बड़ा साहसी काम किया है. हालांकि बसनगौडा पाटिल ने कांग्रेस को ऐसे लपेटा कि वो भी बीजेपी के घोटाले पर पर्दा डाल रही है.
सत्ता पलटने के बाद से कर्नाटक में गजब की राजनीति चल रही है. कांग्रेस-बीजेपी-जेडीएस तीनों पार्टियों के नेता एक-दूसरे से मिलते-जुलते रहते हैं लेकिन एक-दूसरे की पार्टियों के टूटने की भविष्यवाणी भी करते रहते हैं. चूंकि कांग्रेस पावर में है औऱ डीके शिव कुमार बेहद पावरफुल इसलिए उनकी भविष्यवाणी से बीजेपी-जेडीएस से डरी हुई है. डीके ने जब से तीन बीजेपी विधायकों को डिनर पर बुला तब से डर और बढ़ गया है.
कौन हैं बसनगौड़ा पाटिल यतनाल
60 साल के बसनगौड़ा पाटिल यतनाल बीजापुरा सीट से बीजेपी के विधायक हैं. बसनगौड़ा पाटिल जितने सीजनल पॉलिटिशन हैं उतने सेंसेशनल भी हैं. वे 1994 में पहली बार विधायक बने थे वहीं 1999 में पहली बार लोकसभा सांसद. बसनगौड़ा अटल बिहारी वाजपेयी की केंद्र सरकार में कपड़ा राज्य मंत्री औऱ रेल राज्य मंत्री हुआ करते थे. बीजेपी से उनकी बनती-बिगड़ती रही है. वे साल 2010 में बीजेपी से जेडीएस में चले गए थे. वापस बीजेपी में आने पर टिकट नहीं मिला तो निर्दलीय चुनाव लड़ने पर एकबार फिर से निकाले गए. वापस लौटे तो बीजेपी टिकट पर चुनाव जीत गए. पाटिल कर्नाटक बीजेपी में हिंदुत्व के प्रचंड समर्थन वाली लाइन पर राजनीति करते हैं. वे हेट स्पीच के लिए भी विवादों में रहे.
बसनगौड़ा पाटिल को कर्नाटक में कांग्रेस सरकार बनने पर बड़ा धक्का लगा था. सरकार गिर जाएगी, विधायक इधर–उधर हो जाएंगे. इस वाली राजनीति में वो भी शामिल रहे हैं. जून में उन्होंने बयान दिया था कि सिद्धारमैया और डीके शिव कुमार एक-दूसरे को चप्पल से मारेंगे और गिर जाएगी कर्नाटक की सरकार. बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने मई में दावा किया था कि कुछ लोगों ने घर आकर उन्हें 2,500 करोड़ रुपये में कर्नाटक का सीएम बनाने की पेशकश की थी.
ADVERTISEMENT