बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा? अब इन 3 नामों की होने लगी जोरदार चर्चाएं!

भारतीय जनता पार्टी (BJP) का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा, इसे लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. सियासी गलियारों में सुगबुगाहट है कि इस बार बीजेपी एक बड़ा और ऐतिहासिक फैसला ले सकती है.

PM Narendra Modi, Amit Shah, JP Nadda
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह

न्यूज तक

• 10:45 AM • 04 Jul 2025

follow google news

BJP National President: भारतीय जनता पार्टी (BJP) का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा, इसे लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. सियासी गलियारों में सुगबुगाहट है कि इस बार बीजेपी एक बड़ा और ऐतिहासिक फैसला ले सकती है. सूत्रों की मानें तो पार्टी को पहली बार कोई महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल सकती है.

Read more!

किन नामों पर चल रही चर्चा?

फिलहाल तीन प्रमुख महिला नेताओं के नाम चर्चा में हैं, जो इस प्रतिष्ठित पद की दौड़ में सबसे आगे मानी जा रही हैं:

1. निर्मला सीतारमण

देश की मौजूदा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस दौड़ में सबसे आगे बताई जा रही हैं. हाल ही में उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और महासचिव (संगठन) बीएल संतोष से पार्टी मुख्यालय में मुलाकात की थी, जिससे इन अटकलों को और बल मिला है. उनके इस पद पर आने से बीजेपी को दक्षिण भारत में अपनी पकड़ मजबूत करने में मदद मिलेगी, जहां पार्टी लगातार अपनी उपस्थिति बढ़ाने का प्रयास कर रही है.

इसके साथ ही, यह कदम मोदी सरकार के महिला सशक्तिकरण के संकल्प को भी मजबूत करेगा. वित्त मंत्री से पहले निर्मला सीतारमण रक्षा मंत्री का पद भी संभाल चुकी हैं और पार्टी के संगठनात्मक ढांचे में उनका लंबा अनुभव है.

2. डी. पुरंदेश्वरी

आंध्र प्रदेश की राजनीति में एक अहम नाम, डी. पुरंदेश्वरी, जिनका नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं. पुरंदेश्वरी आंध्र प्रदेश से सांसद हैं और राज्य में बीजेपी अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाल चुकी हैं. उन्हें सुषमा स्वराज जैसी एक प्रभावशाली वक्ता के रूप में जाना जाता है. तेलुगु, तमिल, हिंदी, अंग्रेजी और फ्रेंच जैसी कई भाषाओं पर उनकी बेहतरीन पकड़ है, जो उन्हें एक मजबूत दावेदार बनाती है.

जुलाई 2023 में उन्हें आंध्र प्रदेश में भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. इसके अलावा, उन्होंने विभिन्न देशों में जाकर पाकिस्तान को बेनकाब करने वाले बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल का भी हिस्सा रही हैं. दक्षिण भारत में वह पार्टी का एक बड़ा चेहरा बनकर उभर सकती हैं.

3. वनथी श्रीनिवासन

पेशे से वकील और अब राजनेता बनीं वनथी श्रीनिवासन तमिलनाडु विधानसभा में कोयंबटूर साउथ से बीजेपी की विधायक हैं. उनका राजनीतिक सफर 1993 में बीजेपी से जुड़ने के साथ शुरू हुआ. तमिलनाडु बीजेपी में उन्होंने राज्य सचिव (2013-14), महासचिव (2014-20) और राज्य उपाध्यक्ष (2020) जैसी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं.

अक्टूबर 2020 में उन्हें बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया था, यह एक ऐसा समय था जब पार्टी महिलाओं के बीच अपना आधार मजबूत करने पर जोर दे रही थी. 2022 में उन्हें बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति का सदस्य बनाया गया, इस प्रतिष्ठित समिति में जगह पाने वाली वह पहली तमिल महिला बनीं. वनथी श्रीनिवासन कानूनी विशेषज्ञ होने के साथ-साथ जमीनी राजनीति में भी माहिर हैं.

क्या RSS भी तैयार है?

सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने भी महिला नेतृत्व को लेकर सकारात्मक रुख दिखाया है. उनका मानना है कि महिला नेतृत्व का प्रतीकात्मक और रणनीतिक दोनों दृष्टिकोण से बड़ा असर होगा. हाल के वर्षों में बीजेपी को महिला मतदाताओं से जबरदस्त समर्थन मिला है, खासकर महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली जैसे राज्यों के विधानसभा चुनावों में. पार्टी की महिला-केंद्रित योजनाओं और लाभार्थी वोट बैंक की रणनीति को और मजबूत करने के लिए यह कदम बेहद अहम माना जा रहा है.

    follow google newsfollow whatsapp