सर्वे: राजस्थान की परंपरा तोड़ पाएंगे गहलोत? जानिए बीजेपी, कांग्रेस को कितनी सीटों का अनुमान

Rajasthan Election: राजस्थान में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसी को लेकर टाइम्स नाउ नवभारत का एक सर्वे सामने आया है.…

ओपिनियन सर्वे पोल

ओपिनियन सर्वे पोल

देवराज गौर

30 Sep 2023 (अपडेटेड: 02 Oct 2023, 09:32 AM)

follow google news

Rajasthan Election: राजस्थान में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसी को लेकर टाइम्स नाउ नवभारत का एक सर्वे सामने आया है. इस ओपिनियन पोल में राजस्थान में कांटे की टक्कर की संभावना जताई जा रही है. आइए आपको बताते हैं कि राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी के लिए इस सर्वे में कितनी सीटों का अनुमान है.

Read more!

राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटें हैं. इसे लेकर टाइम्स नाउ नवभारत और ETG का ओपिनियन पोल सामने आया है. इस पोल में 20 सितंबर तक के आंकड़े शामिल किए गए हैं. पोल में बताया गया है कि इस बार राजस्थान में बीजेपी 95-105 और कांग्रेस 91-101 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. दोनों ही पार्टियों करीब 42 फीसदी वोट मिल सकते हैं. अन्य 15 फीसदी वोट शेयर के साथ 3-6 सीटें जीत सकते हैं.

क्षेत्रवार सीटेंः

-राजस्थान के शेखावाटी में बीजेपी को 10-12 और कांग्रेस को 9-11 सीट का अनुमान.
– हाड़ौती में बीजेपी को 8-10 और कांग्रेस को 7-9 सीट.
– मेवाड़ में दोनों ही पार्टियों को 20-22 सीटें मिलने का अनुमान है.
– मारवाड़ में बीजेपी को 30-32 और कांग्रेस को 27-29 सीट.
– ढुंढाड़ में बीजेपी को 27-29 और कांग्रेस को 28-30 सीटें मिलने का अनुमान है.

2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 107 सीटों के साथ सरकार बनाने में कामयाब रही थी. वहीं बीजेपी मात्र 73 सीटों पर ही जीत दर्ज कर सकी थी. 1993 के बाद से ही राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस बारी बारी से जीतती रही हैं. सर्वे के मुताबिक अगर इतना क्लोज मुकाबला हुआ तो यह देखना रोचक होगा की गहलोत इस परंपरा को तोड़ पाते हैं या नहीं.

    follow google newsfollow whatsapp