'बिना EVM बीजेपी नहीं जीत सकती चुनाव', INDIA की महारैली में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने चुनावों में बीजेपी के जीत की वजह EVM को बताया. राहुल ने कहा, 'EVM के बिना मोदी चुनाव जीत नहीं सकते, राजा की आत्मा EVM में है.'

Congress MP Rahul Gandhi
Congress MP Rahul Gandhi

अभिषेक

• 10:36 AM • 18 Mar 2024

follow google news

INDIA Alliance Rally: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का बीते दिन यानि 17 मार्च को महाराष्ट्र के मुंबई में समाप्त हो गई. इस मौके पर कांग्रेस और INDIA अलायंस के नेताओं ने  मुंबई में शिवाजी पार्क में एक महारैली का आयोजन किया. इस रैली में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, मल्लिकार्जुन खड़गे, उद्धव ठाकरे, शरद पवार, एम के स्टालिन मौजूद रहें. विपक्ष की इस मेगा रैली में राहुल गांधी सहित कई नेताओं ने बीजेपी और मोदी सरकार पर जमकर हल्ला बोला. वहीं राहुल गांधी ने तो चुनावों में बीजेपी के जीत की वजह EVM को बता दिया. राहुल ने कहा, 'EVM के बिना मोदी चुनाव जीत नहीं सकते, राजा की आत्मा EVM में है.'  आइए आपको बताते हैं राहुल ने बीजेपी और पीएम मोदी पर लगाए कौन-कौन से आरोप.  

Read more!

'बिना EVM के नरेंद्र मोदी नहीं जीत सकते चुनाव'

राहुल गांधी ने चुनाव में इस्तेमाल होने वाले EVM को लेकर चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा, 'हमने चुनाव आयोग से अनुरोध किया कि, आयोग हमें EVM मशीन दिखाएं और हमारे विशेषज्ञों ने EVM में खमियों को लेकर जो भी सवाल उठाए है उसका जवाब दे लेकिन उन्होंने हमारे सवालों के जवाब देने से इनकार कर दिया. हमने VVPAT मशीन और उससे निकलने वाले पर्ची के बारे में पूछा लेकिन उन्होंने उन पर्चियों को भी गिनने से इनकार कर दिया. उन्होंने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा, 'नरेंद्र मोदी का काम सिर्फ ध्यान हटाना है, देश में पिछले 40 वर्षों की तुलना में आज सबसे अधिक बेरोजगारी है लेकिन वो असल मुद्दों से हटकर अपने चुनावी जुमलों में व्यस्त है.'

'भूमि अधिग्रहण पर मत बोलिए वरना हो जाएगा केस'

राहुल गांधी ने एक रैली में पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली से संबंधित वाकया भी शेयर किया. उन्होंने कहा, केंद्र में जब 2014 में पहली बार बीजेपी सत्ता में आई थी तब वित्तमंत्री अरुण जेटली मेरे पास आए थे और मुझसे भूमि अधिग्रहण पर कुछ भी ना बोलने को कहा था. फिर मैंने उनसे पूछा कि मैं इस पर क्यों नहीं बोलूं तब उन्होंने कहा था कि, बोलोगे तो हम तुम पर केस कर देंगे. मैं रुका नहीं मैं बोलना जारी रखा. ED, CBI से लेकर पूरा सिस्टम इनके नियंत्रण में है. फिर ED मेरे पास आई और मुझसे 50 घंटे तक पूछताछ की. दिलचस्प बात ये रही कि, पूछताछ करने वाले ED अधिकारी ने मुझसे कहा कि, आप किसी से नहीं डरते, आप नरेंद्र मोदी को हरा सकते हैं.'

मुंबई में हुए 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के समापन कार्यक्रम में सभी महत्वपूर्ण नेताओं ने EVM के खिलाफ एक सुर में बोला. सभी ने कहा कि, जब INDIA अलायंस सत्ता में आएगा तो EVM मशीन हटाने के साथ ही निर्वाचन आयोग को स्वतंत्रता से काम करने दिया जाएगा.

    follow google newsfollow whatsapp