Ajit Pawar, Bhujbal समेत 25 विपक्षी नेताओं के दाग BJP में शामिल होने के बाद कैसे धुले, बड़ा खुलासा!

वाशिंग मशीन - ये टर्म आजकल क्यों इस्तेमाल हो रहा है आप सब जानते हैं।

News Tak Desk

• 12:55 PM • 04 Apr 2024

follow google news

 

Read more!

वाशिंग मशीन - ये टर्म आजकल क्यों इस्तेमाल हो रहा है आप सब जानते हैं। विपक्षी नेताओं के मुताबिक कोई भी अन्य पार्टी का सदस्य जब भाजपा ज्वाइन कर लेता है तो उस पर चल रहे सभी पुराने केस ठन्डे बास्ते में चले जाते हैं या बंद कर दिए जाते हैं। इसी सारी चर्चा के बीच इंडियन एक्सप्रेस की एक इन्वेस्टीगेशन सामने आयी है जिस में ये कहा गया है कि 2014 के बाद से 25 ऐसे बड़े विपक्षी नेता बीजेपी में शामिल हो चुके है जिनपर केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई चल रही थी।

    follow google newsfollow whatsapp