Amit Shah से हुई Raj Thackeray की मुलाकत, NDA में शामिल होंगे? | News Tak

Amit Shah

न्यूज तक

21 Mar 2024 (अपडेटेड: 21 Mar 2024, 12:05 PM)

follow google news

राज ठाकरे दिल्ली आए गृह मंत्री अमित शाह से मिलने. लगभग फाइनल है कि राज ठाकरे एनडीए ज्वाइन करने जा रहे हैं. आम तौर से अमित शाह से मिलना-मिलाना तभी होता है जब सारी चीजें फाइनल हो चुकी होती हैं. हालांकि राज ठाकरे या बीजेपी नेताओं ने कुछ कहा नहीं है कि राज ठाकरे दिल्ली क्यों आए, अमित शाह से क्यों मिले. बीजेपी के साथ एनडीए में आ रहे हैं या नहीं. चर्चा तेज है कि राज ठाकरे की पार्टी के उम्मीदवार के लिए बीजेपी दक्षिण मुंबई की सीट छोड़ सकती है

Read more!
    follow google newsfollow whatsapp