PM Modi को लपेटने DMK ने Congress से लिया QR Code वाला हिट कैंपेन

विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने जहां-जहां बार कोड वाला कैंपेन चलाया हिट हुआ.

न्यूज तक डेस्क

13 Apr 2024 (अपडेटेड: 13 Apr 2024, 03:38 PM)

follow google news

 

Read more!

विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने जहां-जहां बार कोड वाला कैंपेन चलाया हिट हुआ. कर्नाटक, तेलंगाना के मॉडल को तमिलनाडु में अपनाया है डीएमके ने. तमिलनाडु में QR कोड स्कैन करते से बीजेपी के करप्शन की लिस्ट खुल रही है. पहली बार करप्शन पर विपक्ष ने मोदी को ऐसे घेरा है जो थोड़ा यूनिक भी है और थोड़ा रिस्की भी. हालांकि डीएमके ने मोदी के खिलाफ QR कोड वाले कैंपेन का क्रेडिट नहीं लिया है. कौन पोस्टर छपवा रहा है, पता नहीं चला लेकिन इससे सनसनी मची हुई है.

    follow google news