JDU नेता की बेटी को मिला टिकट तो गले लगकर ऐसे रो पड़ी Shambhavi Choudhary| News Tak

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो नीतीश कुमार की सरकार के मंत्री अशोक चौधरी और उनकी बेटी शांभवी चौधरी का है. शांभवी दौड़कर आती हैं और पिता को गले लगा लेती हैं.

न्यूज तक डेस्क

• 11:54 AM • 07 Apr 2024

follow google news

 

Read more!

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो नीतीश कुमार की सरकार के मंत्री अशोक चौधरी और उनकी बेटी शांभवी चौधरी का है. शांभवी दौड़कर आती हैं और पिता को गले लगा लेती हैं. फिर गले लगाए हुए ही रोने लगती हैं. अशोक चौधरी बेटी से कह रहे हैं कि रो क्यों रही हो. तुम्हारा ड्रीम था जो पूरा हो रहा है. पिता और बेटी का ये इमोशनल वीडियो देखिए और पूरी कहानी सुनिए.

    follow google news