लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पीएम मोदी ने ऐसा मुद्दा उठाया जिस पर सियासत गर्मा गई है... पीएम मोदी ने कच्चाथीवू द्वीप श्रीलंका को सौंपने के फैसले को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा और पार्टी पर देश की अखंडता और हितों को 'कमजोर' करने का आरोप लगाया... मोदी का ये रिएक्शन RTI की एक रिपोर्ट के बाद आया है जिसमें खुलासा हुआ है कि कैसे तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने 1974 में कच्चाथीवू द्वीप श्रीलंका को सौंप दिया था...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
