KC Venugopal Congress के हीरो या जीरो? एक खबर से बड़ी मुश्किलें...

KC Venugopal Congress

न्यूज तक

11 Oct 2024 (अपडेटेड: 11 Oct 2024, 07:46 PM)

follow google news

ऐसी एक कहावत है सफलता के सौ पिता होते हैं और असफलता अनाथ होती है. राजनीति में होता है इसका उल्टा. चुनाव जीत गए तो क्रेडिट मोदी या राहुल गांधी को. हार गए तो विलेन की तलाश शुरू हो जाती है. हरियाणा में कांग्रेस के हारने के बाद ये तो हो ही रहा है लेकिन हार की इसी समीक्षा में फंस गए हैं कांग्रेस के पावरफुल नेता केसी वेणुगोपाल. कांग्रेस के संगठन महासचिव होने के नाते केसी वेणुगोपाल पार्टी अध्यक्ष के बाद प्रैक्टिकली नंबर 2 की पोजिशन पर हैं. कांग्रेस से जाते-जाते संजय निरुपम ने क्या खूब कहा था कि कांग्रेस में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़रे, केसी वेणुगोपाल के पांच पावर सेंटर हैं. चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में केसी वेणुगोपाल की चर्चा इसलिए क्योंकि कांग्रेस ने जिसे बनाया हुआ है हीरो उसी पर लगे विलेन वाले आरोप.

Read more!
    follow google newsfollow whatsapp