Preity Zinta को लेकर बड़ी खबर, Kerala Congress का इस मुद्दे पर घमासान!

Preity Zinta, Kerala Congress, Bank Loan, Charchit Chehra

कीर्ति राजोरा

25 Feb 2025 (अपडेटेड: 25 Feb 2025, 08:05 PM)

follow google news

प्रीति जिंटा बॉलीवुड के एक दौर की कामयाब एक्ट्रेसेज में शुमार रही हैं... फिल्मी दुनिया से दूर प्रीति जिंटा भले ही बड़े पर्दे से नदारद हों लेकिन लाइमलाइट में बराबर बनी हुई हैं.. कभी IPL मैच को लेकर तो कभी सोशल मीडिया पर ट्रोल्स को लताड़ लगाने के चलते... इस बार वो चर्चा में बैंक से लिए गए 18 करोड़ रूपए की देनदारी के चलते सुर्खियों में हैं, जिसमें केरल कांग्रेस की एंट्री से मामला और तूल पकड़ रहा है... इसलिए चर्चित चेहरा में आज बात बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा की, जो खेल के मैदान में तो नहीं लेकिन अपने बयानों के जरिए फ्रंटफुट पर आकर खेल रही हैं...क्या है पूरा मामला बताएंगी Kirti Rajora चर्चित चेहरा के आज के इस खास एपिसोड में...

Read more!
    follow google newsfollow whatsapp