पिछले 10 साल से कांग्रेस देश भर में गिरती-पड़ती हालत में हैं. उत्तर में कमजोर है, लेकिन दक्षिण अभी भी कंट्रोल में है. केरल ऐसा एक किला है जहां से हर चुनाव में कांग्रेस को मजबूती मिलती है. पीसी चाको केरल कांग्रेस के दिग्गज नेता हुआ करते थे. दिल्ली की राजनीति में पीसी चाको की पूछ इंदिरा गांधी, राजीव गांधी से लेकर राहुल गांधी तक बनी रही, लेकिन 2021 में केरल विधानसभा चुनाव में मन मुताबिक टिकट बंटवारा नहीं होने की जरा सी बात से नाराज होकर कांग्रेस पार्टी से तौबा कर ली थी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT