IAS टीना डाबी ने पाकिस्तान से विस्थापित 20 लोगों को दिया भारत में रहने का हक, जानें पूरा मामला

IAS Tina Dabi: पिछले 15 साल से जैसलमेर रह रहे पाक विस्थापितो को बुधवार को जिला कलेक्टर टीना डाबी ने भारतीय नागरिकता के सर्टिफिकेट दिए. कलेक्टर के इस कदम से 20 पाकिस्तानी विस्थापितों को भारतीय नागरिकता मिलने के बाद उनके चेहरे खिल गए. जिसके बाद उन्होने टीना डाबी को धन्यवाद दिया. जिला कलेक्टर टीना डाबी […]

NewsTak

विमल भाटिया

29 Mar 2023 (अपडेटेड: 29 Mar 2023, 11:58 AM)

follow google news

IAS Tina Dabi: पिछले 15 साल से जैसलमेर रह रहे पाक विस्थापितो को बुधवार को जिला कलेक्टर टीना डाबी ने भारतीय नागरिकता के सर्टिफिकेट दिए. कलेक्टर के इस कदम से 20 पाकिस्तानी विस्थापितों को भारतीय नागरिकता मिलने के बाद उनके चेहरे खिल गए. जिसके बाद उन्होने टीना डाबी को धन्यवाद दिया.

Read more!

जिला कलेक्टर टीना डाबी ने कहा कि भारतीय नागरिकता मिलने से उन्हें अपने अधिकारों का पूरा हक मिलेगा. उन्होंने पाक विस्थापितों के पुनर्वास और उत्थान के लिए भी प्रयास करने का विश्वास दिलाया. उन्होंने कहा कि आज का दिन इन पाक विस्थापितों के लिए यादगार दिन है.  

इस शिविर में मोहन कंवर, दिलीप सिंह, शकुन्तला बाई, धनुन, नसीबा बीबी, खेमून, कोरीमाई, पुरुषोतमदास, लीलोमाई, मूमली, निरमा, जेठों, भागन, मारवी, नारायण, उमर, श्रवण, बाईली, केंकू और परागों को नागरिकता दी गई. 75 वर्षीय उमर ने नागरिकता मिलने के बाद कहा कि जीवन के अंतिम पड़ाव में भारतीय नागरिकता मिलने पर वह बहुत ही खुश है. उसने इसके लिए जिला प्रशासन के प्रति आभार जताया.

यह भी पढ़ेंः जब बूंदी में कलेक्टर ही करने लगे मरीजों का इलाज, चर्चा में है ये तस्वीर, जानें

    follow google news