Crime News: पाली जिले (Pali News) में एक नाबालिग बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया है. जहां वह अपने पड़ोसी के घर पर छाछ लेने के लिए गई थी. इसी दौरान आरोपी ने नाबालिग के साथ इस घटना को अंजाम दिया. घटना पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के खिंवाड़ा थाना क्षेत्र की है. जहां 9 साल की बालिका से रेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर बांगड़ हॉस्पिटल से नाबालिग का मेडिकल करवाया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT
खिंवाड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां 9 साल की नाबालिग छाछ लेने 25 साल के कालूसिंह राजपूत के घर गई थी. इस दौरान आरोपी घर अकेला ही था. इसका फायदा उठाकर उसने नाबालिग को घर के अंदर ले जाकर उसके साथ रेप किया.
आरोपी के घर से रोती हुई लौटी नाबालिग
आरोपी के घर से रोती हुई नाबालिग अपने घर पहुंची और घटना के बारे में मां को बताया. इस पर परिजनों ने खिंवाड़ा थाने में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. नाबालिग को मेडिकल पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में करवाया गया. मामले में आरोपी की तलाश जारी है.
छाछ लेने गई थी नाबालिग
खिंवाड़ा थानाधिकारी घेवर राम डांगी ने बताया कि नाबालिग छाछ लेने 25 साल के कालूसिंह राजपूत के घर गई थी. इस दौरान आरोपी घर अकेला ही था. इसका फायदा उठाकर उसने नाबालिग को घर के अंदर ले जाकर उसके साथ रेप किया.
यह भी पढ़ें: Crime News: भाभी पर गंदी नजर रखता था देवर! मां ने टोका तो बेटे ने पार कर दी सारी हदें
ADVERTISEMENT