नागौर: हाईवे पर ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक से जा भिड़ी कार, टूटकर कई हिस्सों में बंटी, 5 घायल; 1 की मौत

Rajasthan News: नागौर जिले के किशनगढ़-रतनगढ़ मेगा हाईवे पर रविवार दोपहर ओवरटेक के चक्कर में कार की ट्रक से जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में कार में सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सूचना मिलने पर निमोद सरपंच तुरंत मौके पर पहुंचे. सरपंच ने स्थानीय […]

NewsTak

Kesh Ram

19 Feb 2023 (अपडेटेड: 19 Feb 2023, 11:20 AM)

follow google news

Rajasthan News: नागौर जिले के किशनगढ़-रतनगढ़ मेगा हाईवे पर रविवार दोपहर ओवरटेक के चक्कर में कार की ट्रक से जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में कार में सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सूचना मिलने पर निमोद सरपंच तुरंत मौके पर पहुंचे. सरपंच ने स्थानीय लोगों की सहायता से कार में फंसे लोगों को बाहर निकलवाया और अपने निजी वाहन से कुचामन के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया. सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है.

Read more!

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई थी. मोलासर थानाधिकारी जसवंत देव रालिया भी पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. वहीं, कुचामन पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की.

यह भी पढ़ेंः टोंक पहुंचे ओवैसी, AIMIM चीफ के दौरे से बढ़ेगी गहलोत की मुश्किल! मोदी को लेकर भी किया ट्वीट

फुलेरा से बीकानेर जा रहे थे कार सवार सभी लोग
कुचामन पुलिस का कहना है कि रविवार दोपहर 12 बजे कार सवार फुलेरा से बीकानेर अपने परिवार में शोकसभा में शामिल होने जा रहे थे. मौलासर थाना इलाके के बाबा की ढाणी के पास ओवरटेक करने के कारण कार अचानक ट्रक से भिड़ गई. दोनों वाहनों में हुई यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे के बाद कार के परखच्चे उड़ गई. कार टूटकर कई हिस्सों में बंट गई थी.

इस हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल लोगों की पहचान गिरजा देवी पत्नी श्रवण राम जागिंड, किरण जागिंड पत्नी गौरीशंकर जांगिड, गौरीशंकर पुत्र छगनलाल, शकुंतला देवी पत्नी राजपाल, राजेश पुत्र छगनलाल के रूप में हुई है. वहीं श्रवण राम जांगिड की दुर्घटना में मौत हो गई. सभी घायलों का इलाज कुचामन के सरकारी अस्पताल में चल रहा है. वहीं, मृतक के शव को मौलासर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

यह भी पढ़ेंः शिवचरण माथुर थे CM के दावेदार, दोस्त सिंधिया का ही नहीं मिला साथ, गहलोत की हुई ताजपोशी, पढ़ें

    follow google newsfollow whatsapp