कुछ युवाओं का जोश आजकल सातवें आसमान पर है. उदयपुर में रुस से आई लड़की के साथ जो हुआ वो सबने देखा. वो लड़का वहां से बचकर निकल गया, लेकिन भरतपुर में ऐसा नहीं हुआ. जैसे ही एक लड़के ने राह चलती लड़की को छेड़ा उसके साथ ऐसा हुआ कि सपने में भी छेड़ने की बात वो सोच नहीं सकता है.
ADVERTISEMENT
लड़की हूं.. लड़ सकती हूं.. भरतपुर की इस धाकड़ गर्ल ने प्रियंका गांधी के इस नारे को सच साबित कर दिया और छेड़ने वाले लड़के को ऐसा सबक सिखाया कि अब किसी लड़की को छेड़ना तो दूर ये सज्जन अब उनके आसपास भी नहीं फटकेंगे. पहले हाथ.. फिर लात.. फिर घूसे और फिर जूते.. लड़की को उस वक्त जो मिला उसी से उसने लड़के को कूट डाला. दिखा दिया कैसे एक अकेली लड़की भी ऐसे छिछोरों की हवा निकाल सकती है.
आपको बताएं कि भरतपुर की ये युवती एक प्राइवेट कंपनी में काम करती है. 8 जनवरी की सुबह 8 बजे वो अपने काम पर जा रही थी कि तभी पीछे से साइकिल पर आ रहा ये लड़का उसे छेड़ देता है. ऐसी बात कह देता जो ना युवती बता सकती है और ना हम. तो सोचिए इस बात पर उसे कितना गुस्सा आया होगा, और जितना गुस्सा आया उसकी तस्वीरें आपके सामने हैं.
ये साइकल सवार युवती को छेड़कर भाग रहा था, लेकिन वो भी शांत रहने वालों में से नहीं थी. वो पैदल थी, उसने दिमाग लगाया. एक बाइक वाले से लिफ्ट ली और साइकल वाले का पीछा किया. उस वक्त शहर के केतन गेट से गोवर्धन गेट तक मानो कोई फिल्मी सीन चल रहा था. आखिरकार गोवर्धन गेट के पास ये लड़का युवती के हाथ लग गया. बस फिर क्या था...युवती ने उसकी भरपूर कुटाई कर दी. लड़का सॉरी-सॉरी चिल्लाता रहा, लेकिन युवती भी कहां रुकने वाली थी. वो दनादन लड़के पर लात-घूसों की बारिश करती रही.
यहां देखें वीडियो
यह भी पढ़ें:
उदयपुर में यूट्यूबर युवक की रशियन पत्नी पर भद्दे कमेंट का मामला, युवक बोला- '6000 INR', मामला गरमाया
ADVERTISEMENT