Udaipur: राजस्थान के उदयपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहां, उदयपुर जिले के कोटड़ा थाना क्षेत्र के पाथर पाड़ी गांव में आज सुबह निर्माणाधीन स्कूल का छज्जा गिरने से एक दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे में एक 12 वर्षीय बालिका की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल बालिका को परिजन इलाज के लिए गुजरात ले गए हैं.
ADVERTISEMENT
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कूल का निर्माण कार्य जारी था और भवन चालू नहीं हुआ था. मृतका अपनी नानी के घर आई हुई थी. शुक्रवार सुबह वह अपनी सहेली के साथ शौच के लिए जा रही थी, तभी स्कूल के समीप से गुजरते वक्त अचानक छज्जा भरभराकर गिर पड़ा. मलबे में दबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बालिका घायल हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही उपखंड अधिकारी हसमुख कुमार, डिप्टी राजेंद्र सिंह राठौड़, थानाधिकारी मुगला राम, सीबीओ विजय लक्ष्मी सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे.
ग्रामीण ने लगाया आरोप!
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि स्कूल भवन के निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया, जिससे हादसा हुआ. उनका कहना है कि अगर स्कूल चालू होता तो बड़ा हादसा हो सकता था. फिलहाल पुलिस और प्रशासन मौके पर मौजूद है और परिजनों को समझाइश की का रही है. ग्रामीणों में आक्रोश है.
झालावाड़ में भी हुआ था बड़ा हादसा
इससे पहले 25 जुलाई को झालावाड़ जिले के सरकारी स्कूल में बिल्डिंग का हिस्सा गिरने से 7 बच्चों की मौत हो गई थी. मनोहरथाना के पीपलोदी गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार सुबह अचानक स्कूल की छत गिर गई. हादसे के दौरान क्लासरूम में करीब 60 स्टूडेंट बैठकर पढ़ाई कर रहे थे.
ADVERTISEMENT