Rajasthan Election: राजस्थान चुनाव के लिए कांग्रेस ने 6वीं लिस्ट (Congress 6th Candidate List Rajasthan) जारी कर दी है. अब तक पार्टी ने अब तक कुल 179 उम्मीदवार को टिकट दिया है. वहीं, अब कांग्रेस (congress) के 21 उम्मीदवारों की घोषणा होने का इंतजार है. इस बीच एक लिस्ट वायरल हो रही है. जिसमें कांग्रेस के प्रत्याशियों का जिक्र है. इस लिस्ट में 6 सीटों से टिकट घोषणा की बात कही गई है. जिसमें आसींद से शिव प्रताप हरसाना, टोड़ाभीम से राघव मीणा, झोटवाड़ा से चाकसू से वेद प्रकाश सोलंकी और कामां से जाहिदा खान को टिकट दिया है. हालांकि अभी तक लिस्ट फाइनल नहीं हुई है. लेकिन यह फेक लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
ADVERTISEMENT
यहां देखे पूरी सूची
महेश जोशी का कट गया टिकट
वहीं, 4 नवंबर देर रात को जारी सूची में मंत्री महेश जोशी को टिकट नहीं मिला है. वहीं ओएसडी लोकेश शर्मा को भीलवाड़ा से टिकट मिलने की संभावना जताई जा रही थी. लेकिन उनको भी टिकट नहीं मिला है. वहीं संगरिया से अभिमन्यु पूनिया को टिकट दिया गया है. दीया कुमारी के सामने कांग्रेस के सीताराम अग्रवाल को उतारा गया है. सतीश पूनिया के सामने कांग्रेस ने प्रशांत शर्मा को टिकट दिया है.
ADVERTISEMENT