बाड़मेरः महिला ने दर्ज कराया रेप का मुकदमा तो युवक ने कर दिया सुसाइड, 4 आरोपियों के खिलाफ केस

Rape accused suicide: राजस्थान (rajasthan) के बाड़मेर में रेप के प्रयास का मामला दर्ज होने के कुछ घंटों बाद ही एक 20 वर्षीय युवक ने सुसाइड कर लिया. युवक ने पानी से भरे टांके में कूदकर अपनी जान दे दी. मृतक के परिजनों ने रेप (rape) का मामला दर्ज करवाने वाली महिला समेत 4 के […]

NewsTak

दिनेश बोहरा

• 05:26 AM • 23 Aug 2023

follow google news

Rape accused suicide: राजस्थान (rajasthan) के बाड़मेर में रेप के प्रयास का मामला दर्ज होने के कुछ घंटों बाद ही एक 20 वर्षीय युवक ने सुसाइड कर लिया. युवक ने पानी से भरे टांके में कूदकर अपनी जान दे दी. मृतक के परिजनों ने रेप (rape) का मामला दर्ज करवाने वाली महिला समेत 4 के खिलाफ आत्महत्या (suicide) के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर जांच पड़ताल कर रही है. घटना जिले के बीजराड़ थाना क्षेत्र की है.

Read more!

जानकारी के अनुसार बाड़मेर जिले के बीजराड़ थाना क्षेत्र इलाके की निवासी एक महिला ने 21 अगस्त को बीजराड़ थाने में 20 वर्षीय आसुराम के खिलाफ घर में घुसकर छेड़छाड़ करने और रेप का प्रयास करने का मामला दर्ज करवाया था. जब आसूराम को इस बात का पता चला तो उसने घर के आगे खेत में बने टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने जब पानी के टांके के पास युवक के चप्पल देखें तो टांके में तलाश की गई, जिसमें युवक का शव तैर रहा था. आनन-फानन में परिजन युवक को टांके से निकालकर अस्पताल ले पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर चौहटन अस्पताल की मोर्चरी के रखवाया. जहां मृतक के चाचा जेठाराम ने रेप के प्रयास का आरोप लगाने वाली महिला, उसके पति, भाई समेत 4 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का आरोप लगाते हुए बीजराड़ थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

बीजराड़ पुलिस के एएसआई गुमानसिंह ने बताया कि मृतक के चाचा की रिपोर्ट पर पुलिस ने एक महिला समेत 4 के खिलाफ सुसाइड के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस युवक के सुसाइड करने के कारणों को लेकर जांच पड़ताल कर रही है.

    follow google newsfollow whatsapp