राजस्थान के कोटा शहर में शुक्रवार रात एक हैरान करने वाला नजारा देखने को मिला. रामपुरा थाना क्षेत्र में एक प्रेमी-प्रेमिका ने पुलिस की जीप पर चढ़कर हाईवोल्टेज ड्रामा किया. करीब 10 मिनट तक चले इस तमाशे में युवक ने पुलिस को गालियां भी दीं, जबकि नाबालिग लड़की रहम की गुहार लगाती रही. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
पुलिस को देखकर भागे, फिर जीप पर चढ़े
रामपुरा थाना क्षेत्र की सब्जी मंडी रोड पर देर रात पुलिस गश्त कर रही थी. इस दौरान सरोवर टॉकीज के पास एक युवक और युवती को देखा गया. पुलिस को देखते ही दोनों भागने लगे. शक होने पर पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. लेकिन दोनों ने पुलिस जीप में बैठने से इनकार कर दिया और उसकी छत पर चढ़ गए.
नाबालिग लड़की को भगाकर लाया था युवक
पुलिस जांच में पता चला कि 22 वर्षीय युवक नशे में था और उसने 17 साल की नाबालिग लड़की को घर से भगाकर लाया था. लड़की के परिवार ने पहले ही नान्ता थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस के मुताबिक, युवक ने लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने की कोशिश की थी.
10 मिनट तक सड़क पर हंगामा
हंगामे के दौरान लड़की बार-बार चिल्लाती रही, "इसे छोड़ दो, इसने कुछ गलत नहीं किया." पुलिस ने दोनों को जीप से उतरने की चेतावनी दी, लेकिन युवक ने गाली-गलौज शुरू कर दी. लड़की ने रोते हुए कहा, "मैं इसे नीचे ले आती हूं." इस बीच, नशे में धुत युवक का बैलेंस बिगड़ा और दोनों जीप की छत पर ही गिर पड़े.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
रामपुरा थाने के प्रभारी महेश कारवाल ने बताया कि युवक और युवती की पहचान कर ली गई है. युवक के खिलाफ पुलिस जीप पर चढ़कर हंगामा करने और अभद्र व्यवहार के लिए मामला दर्ज किया गया है. नान्ता थाना पुलिस को भी इस घटना की जानकारी दे दी गई है. लड़की को उसके परिवार के सुपुर्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
वायरल हुआ वीडियो
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस हाईवोल्टेज ड्रामे पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है और मामले की जांच जारी है.
ADVERTISEMENT