कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की इटली में है इतने लाखों की संपत्ति, सामने आई ये बड़ी बात!

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी के राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन में दिए शपथपत्र के मुताबिक उनका पैतृक घर इटली के लुसियाना में है.  

NewsTak

न्यूज तक

15 Feb 2024 (अपडेटेड: 15 Feb 2024, 11:10 PM)

follow google news

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी की इटली में पैतृक सम्पत्ति में हिस्सा है. उनके पिता की प्रोपर्टी से उनके हिस्से 26 लाख 83 हजार 594 रुपए की कीमत की प्रॉपर्टी आई है. इस प्रॉपर्टी से बाकयदा सोनिया गांधी को जो इनकम होती है, जिससे होने वाली आय के लिए लिए सोनिया ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से लिए लाइसेंस लिया है. यह खुलासा हुआ है राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन में दिए गए उनके शपथपत्र से. जिसमें सामने आया कि उनका पैतृक घर इटली के लुसियाना में है.  

Read more!

एफिटडेविट के मुताबिक उनके पास कुल 12.53 करोड़ की प्रोपर्टी है. साल 2019 लोकसभा चुनाव के हलफनाने के मुताबिक बीतें 5 साल में उनकी चल और अचल संपत्ति में 72 लाख रुपए का इजाफा हुआ है. सोनिया गांधी ने रायबरेली से 2019 में लोकसभा चुनाव वाले शपथ पत्र में कुल 11.81 करोड़ की संपत्ति बताई थी.

88 किलो चांदी और 1267 ग्राम सोना

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा के पास 88 किलो चांदी और 1267 ग्राम सोना और जेवर हैं. साथ ही 5.88 करोड़ की 3 बीघा कृषि जमीन भी है. 2019 लोकसभा चुनाव में दिल्ली के पास डेरामांडी गांव में तीन बीघा जमीन और  सुल्तानपुर महरौली में 12 बीघा 15 बिस्वा जमीन बताई थी. हालांकि राज्यसभा चुनावों में दिए शपथपत्र में 12 बीघा जमीन का जिक्र नहीं है. उस वक्त दोनों जमीनों की कीमत 7.29 करोड़ बताई थी.

सोनिया गांधी का ये है इनकम सोर्स

सोनिया गांधी ने अपने आय में सांसद के तौर पर मिलने वाली सैलरी, रॉयल्टी से आय, बैंक जमाओं का ब्याज, म्यूचुअल फंड से डिविडेंड और कैपिटल गेन भी लिखा है. उन्हें किताबों की रॉयल्टी मिलती है. पेंगुइन बुक इंडिया, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेसआनंदा पब्लिशर्स और कांटिनेंटल प्रकाशन से उनका करार है. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस से 1.69 लाख रुपए की रॉयल्टी मिलती है. इसके अलावा चल संपत्ति 6.38 करोड़, नकद 90 हजार, बैंक में जमा कुल 5.30 लाख रुपए के साथ ही 3.88 करोड़ की कुल कीमत के सात म्यूचुअल फंड, 1.90 लाख के यंग इंडिया के कुल 1900 शेयर और पीपीएफ अकाउंट में 1.04 करोड़ रूपए भी जमा है. 

उनके पास नहीं है कोई वाहन 

सोनिया गांधी के पास खुद का कोई भी वाहन नहीं है. सोनिया गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी खुद के पास कोई वाहन नहीं बताया था. सोनिया गांधी की साल 2018-19 में आय 10.23 लाख रुपए थी, जो साल 2022-23 में 16.69 लाख रुपए तक हो गई. उनके खिलाफ एक मुकदमा नेशन हेराल्ड मामले में बताया गया है. शपथ पत्र में नई दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में धारा  420,120 बी, 403 और 406 के तहत केस पैंडिंग है. दिल्ली हाईकोर्ट ने 22 फरवरी 2022 को ट्रायल कोर्ट की प्रक्रिया पर रोक लगा रखी है.

    follow google newsfollow whatsapp