Dungarpur woman went abroad with lover: अभी देश में सीमा और अंजू का मामला थमा नहीं, इसी बीच डूंगरपुर में भी एक विवाहिता के गायब हो जाने का केस सामने आया है. विवाहिता के पति का कहना है कि दो बच्चों को छोड़कर वो अन्य समुदाय के युवक के साथ विदेश चली गई है. पति का दावा है कि विवाहिता ने खुद वाट्सएप कॉल करके पति को ये जानकारी दी है. इधर पुलिस ने विवाहिता की गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.
ADVERTISEMENT
मामला डूंगरपुर के भैमई गांव का है. मामला 13 जुलाई का है. पीड़ित पक्ष ने मामले को लव-जिहाद बताकर सोमवार को एसपी ऑफिस का घेराव किया.
बताया जा रहा है कि गांव की एक महिला 11 साल की बेटी और 7 साल के बेटे के साथ रहती थी. पति मुंबई में काम करता था. पत्नी इलाज के नाम पर अक्सर गुजरात और उदयपुर जाया करती थी. 10 जुलाई को वो गुजरात जाने का कहकर निकली लेकिन 13 जुलाई तक वो वापस नहीं आई. इधर उसने पति को कॉल कर कहा कि तुम मुझसे परेशान हो इसलिए मैं तुमसे काफी दूर आ गई हूं.
पति ने घर में देखा तो उड़े होश
इधर पति मुंबई से घर लौटा. जब उसने घर की तलाशी ली तो लाखों के जेवर और कैश गायब थे. इसके बाद पीड़ित परिवार ने चितरी थाने में महिला की गुमशुदगी का मामला दर्ज करा दिया. हालांकि परिवार इसे लव-जिहाद का मामला बता रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: Alwar की Anju ने कहा- ‘भारत मेरी जन्मभूमि, पाकिस्तान मेरा प्यार’
ADVERTISEMENT

