जोधपुर: 4 लोगों की हत्या के बाद ओसियां विधायक दिव्या बोलीं- मैं क्या बताऊं, मैं खुद सेफ नहीं हूं!

After the murder in Osian, this statement of Divya Maderna went viral: जोधपुर (Jodhpur news) के ओसियां (Osian murder) में 4 लोगों की हत्या के बाद ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा (Divya Maderna) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video viral) हो रहा है. इस वीडियो में हत्या पर अपना रिएक्शन देते हुए दिव्या मदेरणा ने […]

जोधपुर: 4 लोगों की हत्या के बाद ओसियां विधायक दिव्या बोलीं- मैं क्या बताऊं, मैं खुद सेफ नहीं हूं!
जोधपुर: 4 लोगों की हत्या के बाद ओसियां विधायक दिव्या बोलीं- मैं क्या बताऊं, मैं खुद सेफ नहीं हूं!

राजस्थान तक

• 11:55 AM • 19 Jul 2023

follow google news

After the murder in Osian, this statement of Divya Maderna went viral: जोधपुर (Jodhpur news) के ओसियां (Osian murder) में 4 लोगों की हत्या के बाद ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा (Divya Maderna) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video viral) हो रहा है. इस वीडियो में हत्या पर अपना रिएक्शन देते हुए दिव्या मदेरणा ने पुलिस प्रशासन पर जमकर हमला बोला है. अब ये वीडियो बीजेपी के लीडर्स सोशल मीडिया पर शेयर कर मुख्यमंत्री गहलोत से सवाल पूछ रहे हैं.

Read more!

वीडियो में दिव्या कहती हुई दिख रही हैं-

‘मैं क्या बताऊं मैं तो खुद ही सेफ नहीं हूं. मेरे आरोपी गिरफ्तार नहीं हो रहे हैं. मेरे तो खुद के लठ बज रहे हैं सरेआम, 20-20 जने मेरी गाड़ी पर अटैक कर रहे हैं, जबकि मैं खुद पुलिस सुरक्षा में गई हूं. मैंने एसपी से पुलिस सुरक्षा ली है. मेरे आगे-पीछे पुलिस की गाड़ी चलती है. मेरे साथ सब इंस्पेक्टर चलता है. दो दिन पहले मुझे धमकी मिलती है. 5 थाने तैनात होते हैं एडिशनल एसपी वहां तैनात होते हैं…सीओ तैनात हैं. 4 इंस्पेक्टर और थाने तैनात हैं. कितनी पुलिस फोर्स चला रखी थी आपने… आपको पता था वहां आशंका थी, मैंने गाड़ी 3 किमी पहले रोकर एसपी से बात की कि मेरे ऊपर हमला होने वाला है… बोले कि नहीं साब हमारा व्यवस्था है.. उसके बाद सरेआम हमला हो जाता है. आप अरेस्ट नहीं किर पाते हैं. आईजी बताएं क्यों नहीं कर रहे अरेस्ट… मैं भी महिला हूं पर ठीक है कि मैं सक्षम हूं. … मैं इन हमलों के बाद भी चुनौतियों को एक्सेप्ट करती हूं.. पर बात उनकी है जिनके लिए हम सदन में आए हैं.’

न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में दिव्या ने जोधपुर के ओसियां की घटना को दुखद और दिल दहलाने वाला बताया. वहीं जोधपुर आईजी की कार्यशैली पर सवाल भी उठाए. खड़े-खड़े उन्होंने यहां तक कह दिया कि जोधपुर आईजी अपराध नियंत्रण करने में पूरी तरह से फेल हो गए हैं. उन्हें फील्ड पोस्टिंग से हटाकर जयपुर पीएचयू में लगाया जाए. मदेरणा ने यह भी कहा कि विधायक होने के बावजूद मैं खुद सुरक्षित नहीं हूं. दिव्या मदेरणा ने – मामले में जिले के एसपी और कलेक्टर से बात की है और वे मौके पर पहुंचे हैं. मैं भी जोधपुर जा रहा हूं. आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.

जोधपुर आईजी पर उठाए सवाल
हालांकि इस दौरान दिव्या मदेरणा ने जोधपुर रेंज के आईजी की कार्यशैली पर सवाल उठाए और कहा कि इससे पहले भी श्याम पालीवाल की ओसियां में बेरहमी से हत्या कर दी गई. मामले में मुख्य आरोपी अभी भी फरार है. लेकिन जब ओसियां पुलिस स्टेशन के अधिकारी आरोपी को गिरफ्तार करने ही वाले थे, तभी जोधपुर आयोग ने एसएचओ को बदल दिया और उस पुलिस स्टेशन में एक दूसरा एसएचओ नियुक्त कर दिया. पुलिस की मौजूदगी में मुझ पर हमला भी किया गया, जिसकी वीडियो फुटेज भी पुलिस के पास है, लेकिन आज तक उस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई और जांच सिरोही भेजकर स्थगित कर दी गई.

जोधपुर पुलिस द्वारा बाड़मेर में एनकाउंटर पर उठे सवाल
सत्ता पक्ष की विधायक दिव्या मदेरणा ने जोधपुर पुलिस द्वारा पिछले दिनों बाड़मेर जिले में किए गए एनकाउंटर पर भी सवाल उठाए. मदेरणा ने कहा कि हम उत्तर प्रदेश में हुए एनकाउंटर पर सवाल उठाते हैं, लेकिन राजस्थान पुलिस ने पिछले हफ्ते बाड़मेर में कौन से नियमों का पालन किया? एनकाउंटर के तहत इसका जवाब भी देना चाहिए.

    follow google newsfollow whatsapp