Biparjpoy in Rajasthan: पड़ोसी राज्य गुजरात के बाद चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का कहर राजस्थान में भी देखने को मिल रहा है. बाड़मेर, जालोर, जोधपुर और पाली समेत कई हिस्सों में बारिश होने के साथ ही तबाही की तस्वीर भी नजर आ रही है. शनिवार को माउंट आबू में 360 मिमी, आबूरोड़ में 203 मिमी, पिंडवाड़ा में 176, रेवदर में 243, शिवगंज में 315, सिरोही में 125.6 और देलदर 202 मिमी बारिश दर्ज हुई.
ADVERTISEMENT
दरअसल, गुजरात से राजस्थान में दाखिल हुए बिपरजॉय का असर सिरोही समेत कई जिलों में शुक्रवार देर रात से दिखना दिखना शुरू हो गया था. तेज हवाओं के साथ रुक रुक कर शुरू हुई बारिश ने कुछ घंटो के अंतराल में जिले के माउंट आबू, रेवदर, पिंडवाड़ा और सिरोही में अपना रंग जमाना शुरू कर दिया.
जिसके चलते शनिवार से रविवार दोपहर तक लगातार बारिश का दौर जारी रहा. बारिश और हवाओं के चलते कई जगहों पर बिजली के पोल और पेड़ टूट कर गिर गए. कई जगह विद्युत व्यवस्था प्रभावित हो गई. जिसके चलते जिला मुख्यालय सहित कई गाँवों और कस्बो में ब्लेकाउट की स्थिति बनी रही है. कई जगह सार्वजनिक संपत्ति को भी नुकसान हुआ है. गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई है.
देखिए, सांचौर शहर मे बाढ़ के बाद की ये तस्वीर
इनपुटः राहुल त्रिपाठी और नरेश बिश्नोई
ADVERTISEMENT