जयपुर में फिर से दिखा तेज रफ्तार डंपर का तांडव, 100 मीटर तक युवक को घसीटा, शरीर के कई टुकड़े!

Jaipur Dumper Accident: जयपुर में फिर तेज रफ्तार डंपर ने एक युवक की जान ले ली. फागी कोर्ट के सामने बजरी से भरे डंपर ने युवक को 100 मीटर तक घसीटा, जिससे शव तीन टुकड़ों में बंट गया.

Jaipur dumper accident
Jaipur dumper accident

विशाल शर्मा

• 10:05 AM • 06 Nov 2025

follow google news

Jaipur Dumper Accident: जयपुर में बजरी माफियाओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. तेज रफ्तार डंपरों की धमक से सड़कें और भी असुरक्षित होती जा रही हैं. बुधवार को जयपुर-भीलवाड़ा मेगा हाईवे पर एक और भयावह हादसा सामने आया, जिसने लोगों को दहला दिया. फागी कोर्ट के सामने एक युवक को तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया और करीब 100 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मृतक का शरीर तीन हिस्सों में बंट गया.

Read more!

रूह कंपा देने वाला मंजर

मृतक की पहचान लदाना गांव के गणेश माली के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक सड़क पार कर रहा था तभी बजरी से भरा डंपर तेज रफ्तार में आया और सीधे उसे अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोग मौके पर दौड़े और वाहन को रुकवाय. चालक भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन भीड़ ने तत्काल उसे पकड़ लिया. फागी थाना पुलिस ने डंपर जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

शराब के नशे में एक और ड्राइवर पकड़ा गया

इसी दिन शाम को जयपुर के सिरसी गांव में भी एक बड़ा हादसा टल गया. एक नशे में धुत डंपर चालक ने टेम्पो में तेज टक्कर मार दी. हालांकि इसमें कोई गंभीर घायल नहीं हुआ, लेकिन डंपर से शराब की बोतलें बरामद होने से चालक की लापरवाही साफ हो गई. बिंदायका पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर वाहन सीज कर दिया.

दो दिन पहले हुई 13 लोगों की मौत

बता दें कि दो दिन पहले भी जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र के लोहामंडी रोड पर एक बड़ा हादसा हुआ था. नशे में धुत डंपर चालक ने पहले एक कार को टक्कर मारी और फिर कई अन्य गाड़ियों को रौंद दिया था. उस भीषण दुर्घटना में 13 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि लगभग 40 लोग घायल हुए थे. उस चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

    follow google news