Ajmer 1992 केस पर 32 साल बाद आया फैसला, पढ़ें सबसे बड़े सेक्स स्कैंडल की ये पूरी कहानी

Ajmer Sex Scandal Case 1992 full story : मामले में कुल 18 आरोपी थे. इनमें से 9 को पहले ही सजा हो चुकी है. एक आरोपी ने सुसाइड कर लिया. एक आरोपी पर लड़के का कुकर्म करने के आरोप में अलग से ट्रायल चला. वहीं एक आरोपी अभी भी फरार है. अदालत इसे भगौड़ा घोषित कर चुकी है. 

तस्वीर: राजस्थान तक.

तस्वीर: राजस्थान तक.

राजस्थान तक

20 Aug 2024 (अपडेटेड: 20 Aug 2024, 03:59 PM)

follow google news

राजस्थान के अजमेर (Ajmer 1992 blackmailing and rape case) शहर में 32 साल पहले रील वाले कैमरे से खींची गई तस्वीरें एक कलर लैब में प्रिंट होने आईं और ऐसे बंटी कि कई रईस परिवार मिनटों में बर्बाद हो गए. कई बेटियां की इज्जत तस्वीरों के जरिए शहर के गली-गली में नीलाम होने लगीं. ब्लैकमेलिंग और दुष्कर्म का दर्द अजमेर क्या पूरा देश आज भी नहीं भूल पाया है. इसकी याद वर्ष 1992 की उन स्याह दिनों की याद दिलाती है जो गरीब नवाज के इस शहर में काले धब्बे की तरह दर्ज हो गई है. 

Read more!

मामले में 31 साल बाद अजमेर की विशेष अदालत पॉक्सो कोर्ट संख्या-2 ने अजमेर सेक्स स्कैंडल केस (Ajmer sex scandal 1992) में बाकी बचे 7 आरोपियों में से 6 को दोषी करार दिया है. इनमें नफीस चिश्ती, सलीम चिश्ती, इकबाल भाटी, नसीम उर्फ टार्जन, सोहेल गनी, सैयद जमीर हुसैन को अदालत ने दोषी माना है. ध्यान देने वाली बात है कि ये फैसला 8 अगस्त को आना था, लेकिन एक आरोपी इकबाल भाटी की तबीयत खराब होने के कारण वो कोर्ट में पेश नहीं हो पाया. फिर अदालत ने 20 अगस्त की तरीख मुकरर्र की थी. 20 अगस्त दिन मंगलवार को सभी आरोपी पुलिस की कस्टडी में कोर्ट में पहुंचे थे जबकि इकबाल भाटी एंबुलेंस में कोर्ट पहुंचा था. 

गौरतलब है कि मामले में कुल 18 आरोपी थे. इनमें से 9 को पहले ही सजा हो चुकी है. एक आरोपी ने सुसाइड कर लिया. एक आरोपी पर लड़के का कुकर्म करने के आरोप में अलग से ट्रायल चला. वहीं एक आरोपी अभी भी फरार है. अदालत इसे भगौड़ा घोषित कर चुकी है. 

पहले जानिए वो मामला जिसे जान पूरा देश हिल गया

ये घटना अजमेर में वर्ष 1992 की है. यूथ कांग्रेस के कुछ युवा नेताओं ने शहर के एक बिजनेसमैन के बेटे से दोस्ती की. एक दिन ये सभी उस दोस्त को एक एक पोल्ट्री फॉर्म पर लेकर गए और वहां जबरन उसके साथ कुकर्म किया. कुकर्म की तस्वीरें रील वाले कैमरे में खींची और उसे ब्लैकमेल किया. आरोपियों ने उस युवक से उसकी गर्लफ्रेंड को लेकर आने को कहा. वो शहर के एक नामी स्कूल में पढ़ती थी जहां रईसों की लड़कियां पढ़ती थीं. पीड़ित युवक अपनी गर्लफ्रेंड को बहलाकर वहां ले आया. आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और न्यूड तस्वीरें निकालीं. फिर उसे अपनी दूसरी फ्रेंड्स को ले आने को कहा. ये सिलसिला चलता रहा. माना जा रहा है कि आरोपियों ने उस पॉल्ट्री फॉर्म पर करीब 100 से ज्यादा लड़कियों से दुष्कर्म किया. आरोपियों ने जिनके साथ दुष्कर्म किया उन सभी की उम्र 17 से 20 के बीच में थी. 

तस्वीरें लीक हुईं और गली-गली में होने लगी ब्लैकमेलिंग

इधर आरोपियों ने इन तस्वीरों की जिन कलर लैब में प्रिंट कराने के लिए दिया वहां से कॉपियां लीक हो गईं. अब क्या था. लड़कियों को गली-गली में बुलाकर तस्वीरें दिखाकर रेप किया जाने लगा. शहर में ये फोटोज तेजी से सर्कुलेट होने लगीं. ये होता देख 6 लड़कियों ने तो सुसाइड कर लिया. इन सबके बारे में जब लड़कियों के परिवारों को पता चला तो वे भी मुंह मोड़ने लगे. रातों-रात कई परिवार शहर छोड़कर चले गए. फिर भी कुछ लड़कियों ने हिम्मत दिखाईं. बाद में इतना दबाव बढ़ा कि कुछ पीछे हट गईं तो कुछ ने बयान बदल दिए. हालांकि बावजूद इसके 16 पीड़िताएं कोर्ट में डटी रहीं और समय बढ़ता रहा. तारीख पर तारीख आती रही और ये लड़कियां दादी-नानी तक बन गईं. कोर्ट में ये पीड़िताएं घरों से छिपते-छिपाते आती रहीं और अपनी लड़ाई लड़ती रहीं. यहां क्लिक करके पढ़ें पुलिस तक कैसे पहुंची खबर और एक अखबर ने पब्लिश कर दी वो फोटो... फिर मचा बवाल...गृहमंत्री ने डेढ़ महीने पहले ही फोटो देख ली थी फिर भी चुप थे...तत्कालीन DIG ने कहा- रेप पीड़ित छात्राओं का चरित्र ही संदिग्ध... कैसे खुला पूरा मामला

फैसले में हुई देरी की वजह पुलिस?

अब सवाल ये है कि इस फैसले में इतनी देर कैसे हुई? 

दरअसल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग चार्जशीट पेश की. चूंकि सभी चार्जशीट 173 CRPC के तहत पेश की जिसके कारण केस में हर बार किसी दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के पूरी नई चार्जशीट पेश करनी होती थी. फिर पहले से चल रहे ट्रायल को रोककर दोबारा ट्रायल चलाना पड़ता था. इसके कारण पीड़िताओं और गवाहों को भी बार-बार बयान के लिए आना पड़ता था. पुलिस ने 8 आरोपियों के खिलाफ पहल चार्जशीट पेश की. फिर 4 आरोपियों के खिलाफ 4 और चार्जशीट पेश की. इसके बाद पुलिस ने 4 और चार्जशीट पेश की 6 आरोपियों के खिलाफ. हर बार फिर से मामले में ट्रायल चला और 32 साल बाद फैसला आ पाया.  

मामले में कुल थे 18 आरोपी

मामले में फारुख चिश्ती (तत्कालीन यूथ कांग्रेस प्रेसिडेंट), नफीस चिश्ती (तत्कालीन यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष), अनवर चिश्ती (तत्कालीन यूथ कांग्रेस संयुक्त सचिव),  सोहेल गनी, इकबाल भाटी, कैलाश सोनी, जमीर हुसैन, सलीम चिश्ती, अल्मास महाराज, इशरत अली, मोइजुल्लाह उर्फ पूत्तन इलाहाबादी, परवेज अंसारी, नसीम उर्फ टारजन, शम्सू उर्फ माराडोना (ड्राइवर), जऊर चिश्ती (स्थानीय नेता), महेश तोलानी (कलर फोटो लैब का मालिक), हरीश दोलानी (कलर फोटो लैब का मैनेजर) और पुरुषोत्तम उर्फ बबना (लैब डेवलपर) के खिलाफ जांच बैठी. जहूर चिश्ती पर बिजनेसमैन के बेटे से कुकर्म का आरोप था, इसलिए इसके खिलाफ अलग से ट्रायल चला. 

10 साल की सजा काट 4 छूटे, एक फरार, एक ने किया सुसाइड

इधर वर्ष 2001 में राजस्थान हाईकोर्ट ने कलर लैब के मालिक महेश तोलानी, लैब मैनेजर हरीश तोलानी, परवेज अंसारी और कैलाश सोनी को बरी कर दिया. इन्हें 1998 में सेशन कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी, जिसे खिलाफ हाईकोर्ट में अपील दायर की गई थी. वहीं मोइजुल्हा उर्फ पुत्तन इलाहाबादी, ईशरत अली, अनवर चिश्ती,  शम्सू उर्फ मरदाना को 10 साल की सजा भुगतने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने वर्ष 2003 में बरी कर दिया था. कलर लैब में काम करने वाले पुरूषोत्तम ऊर्फ बबना ने सुसाइड कर लिया. बबना ने ही प्रिंट बाहर किए थे. एक आरोपी अल्मास महाराज फरार है. 20 अगस्त 2024 को अदालत ने 6 आरोपी नफीस चिश्ती, सलीम चिश्ती, इकबाल भाटी, नसीम उर्फ टार्जन, सोहेल गनी, सैयद जमीर हुसैन को उम्रकैद की सजा सुनाई है. मुख्य आरोपी फरुख चिश्ती ने खुद को पागल घोषित करा लिया. बाद में सुप्रीम कोर्ट ने माना कि उसने पर्याप्त सजा काट ली है.

    follow google newsfollow whatsapp