Ajmer: कारोबारी ने खुद को लगाई आग, MLA रघु शर्मा से कहा- आपको मैं अपनी मौत तोहफा देकर जा रहा हूं

Ajmer News: अजमेर जिले के केकड़ी (Kekri Ajmer) में बीती शाम करीब 4 बजे एक व्यापारी ने पुलिस की कार्यशैली से परेशान होकर सीओ ऑफिस के बाहर खुद को आग के हवाले कर दिया. व्यापारी अशोक गौतम को गंभीर हालात में जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है. जहां मरीज का इलाज किया जा रहा […]

Ajmer: कारोबारी ने खुद को लगाई आग, MLA रघु शर्मा से कहा- आपको मैं अपनी मौत तोहफा देकर जा रहा हूं
Ajmer: कारोबारी ने खुद को लगाई आग, MLA रघु शर्मा से कहा- आपको मैं अपनी मौत तोहफा देकर जा रहा हूं

चंद्रशेखर शर्मा

28 Jul 2023 (अपडेटेड: 28 Jul 2023, 02:25 AM)

follow google news

Ajmer News: अजमेर जिले के केकड़ी (Kekri Ajmer) में बीती शाम करीब 4 बजे एक व्यापारी ने पुलिस की कार्यशैली से परेशान होकर सीओ ऑफिस के बाहर खुद को आग के हवाले कर दिया. व्यापारी अशोक गौतम को गंभीर हालात में जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है. जहां मरीज का इलाज किया जा रहा है. आग लगाने से पहले व्यापारी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को संबोधित करते हुए एक वीडियो भी जारी किया था.

Read more!

जारी की गई वीडियो में व्यापारी ने कहा था कि “मुखिया जी, यहां थाने के बाहर एक स्लोगन लगा है, जिसपर लिखा है, ‘अपराधियों में डर, आमजन में विश्वास’, जिसे आप हटवा दीजिए. यहां पर केवल ‘नेता जी का डर और पैसों पर विश्वास’ किया जाता है. मैं डेढ़ साल से विकासपुरुष रघु शर्मा के लोगों पर मुकदमा दर्ज करवाने के लिए घूम रहा हूं, लेकिन केस दर्ज नहीं हो रहा है. इसलिए मैं हताश और निराश होकर आत्मदाह कर रहा हूं. और आज माननीय जी (रघु शर्मा) का जन्मदिन भी है और आज मैं अपनी मौत का तोहफा उन्हें देकर जा रहा हूं. उनसे निवेदन करता हूं चमचों से दूर रहें. मैं बाहर का नहीं हूं. शिवराज चौधरी ने मुझे बहुत परेशान किया है:”.

माइंस का काम करता था व्यापारी

वीडियो में व्यापारी ने कहा था कि मैं न्याय के लिए विधायक जी के पास भी गया लेकिन सुनवाई नहीं होती. मैं हताश और निराश होकर आत्मदाह कर रहा हूं. पीड़ित व्यापारी अशोक गौतम ने शिवराज चौधरी, कपिल सुवालका, सज्जन गुजर, राम गुजर, सुरेश गोयल, अनिल दाधीच आदि को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया.

पुलिस कार्यशैली से तंग आ गया था व्यापारी

व्यापारी अशोक गौतम ने जिस तरह स्वयं को आग के हवाले किया, उससे राजस्थान की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं. जानकारी के अनुसार अशोक गौतम की माइंस है, जिसका लेनदेन का हिसाब चल रहा है, जिसे लेकर वह लम्बे समय से केकड़ी थाने में मुकदमा दर्ज करवाने का प्रयास कर रहा था.

मौके पर एसपी चुनाराम जाट भी पहुंचे

मामले की जानकारी मिलते ही अजमेर एसपी चुनाराम जाट भी केकड़ी पहुंचे और मामले की जानकारी ली. मीडिया से बात करते हुए एसपी चुनाराम जाट ने कहा की शाम करीब 4 बजे अशोक गौतम ने आत्मदाह का प्रयास किया है. अशोक गौतम ने केकड़ी थाने में तीन मुकदमे करवाए हैं, जिनमें से एक में चालान पेश हो चुका है और दो में एफ आर लग चुकी है. मामले की जांच केकड़ी एडिशनल एसपी को सौंपी गई है.

पुलिस ने किया था संपर्क

एसपी चुनाराम जाट ने बताया की जब अशोक गौतम ने सोशल मीडिया के माध्यम से आत्मदाह की चेतावनी दी तो पुलिस ने उससे संपर्क किया था लेकिन वह कलकत्ता था. कल अशोक गौतम की मां भी थाने आकर मिली थी.

    follow google news