अजमेर: विपक्षी गठबंधन के चेहरे पर अखिलेश बोले- हमारे पास च्वाइस है, बीजेपी के पास नहीं

Akhilesh Yadav Ajmer Visit: विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. का मुख्य चेहरा कौन होगा? किसके चेहरे पर पीएम मोदी (PM Modi) के खिलाफ गठबंधन आगामी लोकसभा चुनाव में मैदान में होगा? ये सवाल सबके जेहन में है. इसी सवाल का सामना शुक्रवार को राजस्थान (Rajasthan News) के अजमेर (Ajmer news) में आए सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh […]

Akhilesh Yadav Ajmer Visit, अजमेर: विपक्षी गठबंधन के चेहरे पर अखिलेश बोले- हमारे पास च्वाइस है, बीजेपी के पास नहीं
Akhilesh Yadav Ajmer Visit, अजमेर: विपक्षी गठबंधन के चेहरे पर अखिलेश बोले- हमारे पास च्वाइस है, बीजेपी के पास नहीं

चंद्रशेखर शर्मा

28 Jul 2023 (अपडेटेड: 28 Jul 2023, 02:25 PM)

follow google news

Akhilesh Yadav Ajmer Visit: विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. का मुख्य चेहरा कौन होगा? किसके चेहरे पर पीएम मोदी (PM Modi) के खिलाफ गठबंधन आगामी लोकसभा चुनाव में मैदान में होगा? ये सवाल सबके जेहन में है. इसी सवाल का सामना शुक्रवार को राजस्थान (Rajasthan News) के अजमेर (Ajmer news) में आए सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को भी करना पड़ा.

Read more!

पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि आपको बुजुर्ग पीएम चाहिए तो बुजुर्ग मिलेंगे. नए चाहिए तो नए मिलेंगे. बीजेपी में क्या च्वाइस है. कोई च्वाइस हो तो बताओ. कैसे लोग हैं इंडिया से घबरा रहे हैं. जो इंडिया से घबरा रहे हैं वो देश को क्या आगे बढ़ाएंगे. गठबंधन के लिए और बीजेपी से लड़ाई के लिए चेहरे वाला सवाल कोई बड़ा नहीं है.

‘जो इंडिया से घबरा रहे वो देश को क्या बढ़ाएंगे’

अखिलेश ने कहा कि आपको बुजुर्ग पीएम चाहिए तो बुजुर्ग मिलेंगे. नए चाहिए तो नए मिलेंगे. बीजेपी में क्या च्वाइस है. कोई च्वाइस हो तो बताओ. कैसे लोग हैं इंडिया से घबरा रहे हैं. जो इंडिया से घबरा रहे हैं वो देश को क्या आगे बढ़ाएंगे. गठबंधन के लिए और बीजेपी से लड़ाई के लिए चेहरा वाला सवाल कोई बड़ा नहीं है. हर लीडरशिप के पास ऐसे काम हैं जो जनता के हित में है.

यह भी पढ़ें: PM Modi ने UPA को I.N.D.I.A करने की ये वजह बताया

मणिपुर घटना को लेकर बीजेपी को घेरा

सपा सुप्रीमो ने कहा कि मणिपुर की जो घटना हुई है वह आरएसएस और बीजेपी की नियोजित स्ट्रैटजी है. पहाड़ के नीचे कुछ ऐसा छिपा है. जंगल में कुछ चीजें छिपी हैं उस जमीन को कुछ लोगों को देना चाहते हैं. जैसे आपने देखा होगा कि फौज की जो बड़ी-बड़ी डेरियां थीं वो इसलिए प्राइवेट हाथों में दे दी गईं क्योंकि वो फौज नहीं चला पा रही है. क्या फौज नहीं चला पाएगी? उनका मकसद कुछ लोगों को आर्थिक लाभ पहुंचाना है. बीजेपी को कितना देखोगे. 10 साल देख लिया. इन 10 साल में मणिपुर जैसी घटना हो गई.

अखिलेश ने मिलिट्री स्कूल के अपने टीचर को किया याद

अखिलेश यादव ने अपने टीचर को याद करते हुए कहा कि एसपी मिश्रा जी मिलिट्री स्कूल में जगह-जगह पर टीचर रहे. इंग्लिश के सम्मानित टीचर रहे हैं. मिलिट्री स्कूल देश में केवल पांच हैं. मैं भी उसी में पढ़ा हूं. एसपी मिश्रा जी की वजह से हम मिलिट्री स्कूल में पढ़ें. एडमिशन बड़े मुश्किल से होता है. नेताजी के कहने पर एसपी मिश्रा जी ने एडमिशन न कराया होता तो शायद वो अनुशासन और जीवन में जिन ऊंचाइयों पर पहुंचा वो न पहुंच पाता. उनके पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने आया हूं.

धौलपुर: यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव मिलिट्री स्कूल पहुंचे, यहां बिताए छात्र जीवन की यादें ताजा की

    follow google news